छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

BREAKING NEWS: गरियाबंद में राजिम पुलिस पर प्रताड़ना के आरोप, युवक ने दी जान - द्रौपदी मुर्मू पहुंची रायपुर

etv bharat chhattisgarh breaking news
छत्तीसगढ़ की बड़ी खबर

By

Published : Jul 15, 2022, 10:20 AM IST

Updated : Jul 15, 2022, 5:53 PM IST

17:52 July 15

गरियाबंद में राजिम पुलिस पर प्रताड़ना के आरोप, युवक ने दी जान

गरियाबंद के राजिम में एक युवक ने जहर खाकर जान दे दी है. युवक के परिजनों ने राजिम पुलिस पर मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों ने युवक की लाश राजिम बस स्टैंड पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया है. मौके पर पहुंचे एसडीओपी ने समाज के लोगों को कार्रवाई का भरोसा दिया है. एसडीओपी के आश्वासन के बाद लोग अंतिम संस्कार के लिए मान गए हैं.

12:33 July 15

जांजगीर चांपा: कापन नैला स्टेशन के बीच माल गाड़ी डिरेल

जांजगीर चांपा: कापन नैला स्टेशन के बीच माल गाड़ी हुई डिरेल

माल गाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से उतरे

डाउन वन लाइन में हुई दुर्घटना

ट्रेन को पटरी पर लाने की कवायद शुरू

बिलासपुर और चांपा से एक्सपर्ट टीम बुलाई गई

रेल की अन्य लाइन नहीं हुई है प्रभावित

नैला रेलवे साइडिंग के पास की घटना

11:40 July 15

बालोद: फार्म हाउस में घुसा विशालकाय अजगर

बालोद ब्रेकिंग: फार्म हाउस में घुसा विशालकाय अजगर

दो खरगोश निगलने के बाद वापस उगला

बालोद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मालीघोरी की घटना

चिंता में मुर्गी पालक

लोगों ने वन विभाग को दी सूचना

10:46 July 15

कांकेर: नक्सलियों के निशाने पर अन्तागढ़ विधायक अनूप नाग

कांकेर ब्रेकिंग: पखांजुर से महज 4 किलोमीटर दूर नक्सलियों ने लगाया बैनर

नक्सलियों के निशाने पर अन्तागढ़ विधायक अनूप नाग

बहिष्कार की दी चेतावनी

अनूप नाग को बताया आदिवासी विरोधी और खदान मालिकों का एजेंट

पी व्ही 33 के पास नक्सलियों ने लगाए बैनर

एसपी शलभ सिन्हा ने की पुष्टि

10:11 July 15

breaking news

रायपुर: एनडीए राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू पहुंची रायपुर (Draupadi Murmu reached Raipur)

एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ किया मुर्मू का भव्य स्वागत

रमन सिंह, विष्णुदेव साय, धरमलाल कौशिक, बृजमोहन अग्रवाल सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद

रायपुर एयरपोर्ट पर नजर आई छत्तीसगढ़ आदिवासी संस्कृति की झलक

एनडीए राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का एक दिवसीय रायपुर प्रवास

छत्तीसगढ़ के विधायकों और सांसदों से मांगेगी समर्थन

Last Updated : Jul 15, 2022, 5:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details