रायपुर: कांग्रेस के आदिवासी नेताओं का अजय चंद्राकर के खिलाफ हल्ला बोल
चंद्राकर के विवादित बयान से नाराज हैं कांग्रेस का अध्यक्ष, विधायक
अजय चंद्राकर ने मेरे खिलाफ जो बयान दिया है उससे में आहत हूं: कवासी लखमा
"माफी मांगे अजय चंद्राकर"
"विधानसभा में भी इस बात को रखेंगे"
"मुझे ही नहीं पूरे आदिवासी समाज को उनके बयान से ठेस पहुंची है"
"अजय चंद्राकर जब तक माफी नहीं मांगेंगे उन्हें बस्तर में घुसने नहीं दिया जाएगा"
"अजय चंद्राकर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे"