रायपुर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने एक अपचारी बालक समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में आए चोरों से कुल 25 बाइक जब्त की गई है. जिसकी कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है. ये गिरोह रायपुर और दुर्ग में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. रायपुर सिटी एसपी ने इस मामले का खुलासा किया है.
Etv भारत Live Updates: रायपुर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया - गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बालोद दौरा
22:07 April 13
रायपुर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया
18:10 April 13
रायपुर में एक और चिटफंड कंपनी की संपत्ति नीलाम
रायपुर में एक और चिटफंड कंपनी की संपत्ति को पुलिस प्रशासन ने नीलाम कर दिया है. निर्मल इन्फ्राहोम कॉरपोरेशन की खरोरा स्थित 0.834 हेक्टयर जमीन की नीलामी हुई है. तहसील कार्यालय में रखी गई थी नीलामी. इस नीलामी में 8 लोग शामिल हुए हैं करीब 14 लाख की संपत्ति 51 लाख से अधिक राशि में नीलाम की गई है.
18:06 April 13
सरगुजा में बदला मौसम का मिजाज, हो रही है बारिश
सरगुजा में मौसम का मिजाज बदल गया है. यहां अचानक बारिश शुरू हो गई है. धूप के साथ बारिश हो रही है
16:31 April 13
छत्तीसगढ़ में बिजली दरों में वृद्धि पर कृषि मंत्री ने केंद्र को ठहराया जिम्मेदार
छत्तीसगढ़ में बिजली दरों में वृद्धि पर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के द्धारा की गई वृद्धि के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है. कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा डीजल- पेट्रोल के दाम बढ़ रहें हैं. इसके लिए जिम्मेदार भारत सरकार है. वह कोयला नहीं दे रही है. स्वभाविक है मंहगाई बढ़ेगी तो बिजली के दरों में भी बढ़ोत्तरी होगी. इसके लिए सीधे तौर पर केंद्र सरकार दोषी है. किसानों की सरकार चिंता कर रही है. लेकिन कोयला महंगा होने की वजह से बिजली के दाम बढ़ाने पड़े हैं
15:01 April 13
छत्तीसगढ़ में बढ़ाए गए बिजली के दाम
छत्तीसगढ़ के लोगों पर महंगाई की एक और मार लगी है. राज्य में बिजली की दरों में इजाफा किया गया है. घरेलू बिजली पर 10 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है. सभी उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दरों में 15 पैसे प्रति यूनिट का इजाफा किया गया है. पोहा और मुरमुरा मिल को वर्तमान टैरिफ में पांच फीसदी की छूट दी गई है. यह छूट HV-5 श्रेणी के तहत दी गई है. जबकि HV-3 श्रेणी के तहत टेक्सटाइल उद्योग, पावरलूम, हैंडलूम, जूट इंडस्ट्री को बिजली बिल में 25 फीसदी की छूट दी गई है. 220KV एवं 132 KV के उच्चदाब स्टील उद्योगों के दरों में 5 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है. इथेनॉल उद्योग को उर्जा प्रभार में 25 प्रतिशत की रियायत दी गई है.
13:55 April 13
गरियाबंद: धान शॉर्टेज मामले में प्रशासन सख्त, दो समितियों के कर्मचारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
गरियाबंद ब्रेकिंग: धान शॉर्टेज मामले में जिला प्रशासन सख्त
दो समितियों के कई कर्मचारियों के खिलाफ FIR के लिए आवेदन
झरगांव और ढोर्रा समिति कर्मचारियों के खिलाफ देवभोग थाना में प्रतिवेदन प्रस्तुत
ढोर्रा में 1365 क्विंटल का धान शॉर्टेज होने से 26 लाख का नुकसान
झरगांव समिति में 1912 धान शॉर्टेज होने से 37 लाख का नुकसान
जिले के 82 में से 33 खरीदी केंद्रों में सामने आई 20 हजार क्विटल की शॉर्टेज
शॉर्टेज धान की कीमत तकरीबन 3 करोड़ 30लाख
वसूली की कार्रवाई से समितियों में मचा हड़कंप
12:28 April 13
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बालोद दौरा
बालोद ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बालोद दौरा
थोड़ी देर में गुण्डरदेही विधानसभा के ग्राम माहुद पहुंचेंगे गृहमंत्री
साहू समाज के मां कर्मा जयंती समारोह में होंगे शामिल
12:00 April 13
पेंड्रा: रेत से भरे 8 ट्रैक्टर जब्त
पेंड्रा: रेत से भरे 8 ट्रैक्टर जब्त
अवैध तरीके से रेत का कारोबार करने वालों पर कोटमी पुलिस की कार्रवाई
माइनिंग एक्ट के तहत की गई कार्रवाई
10:21 April 13
देश में करीब 1000 कोरोना के नए मामले
देश में मंगलवार को कोरोना के 1088 नए मामले सामने आए हैं.
09:08 April 13
फिलीपींस में भूस्खलन, बाढ़ से अब तक 58 की मौत
फिलीपींस में तूफान मेगी ने अब तक 58 लोगों की जान ले ली है. बचाव दल की टीम प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव काम कर रही है.
06:31 April 13
BREAKING NEWS
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली दौरा आज
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से करेंगे मुलाकात
सुबह 11 बजे रायपुर से रवाना होकर दोपहर 12.45 बजे पहुंचेंगे नई दिल्ली
जीएसटी प्रणाली, नक्सल प्रभावित जिलों के विकास, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों से समन्वय संबंधित मुद्दों पर हो सकती है चर्चा