रायपुर:रविशंकर विश्वविद्यालय की परेशानियां थमने का नाम ही नहीं ले रही है.पहले कोर्ट द्वारा विश्वविद्यालय के संपत्ति कुर्क करने का मामला सामने आया था. अब वही मंगलवार से पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने वाले (Employees will strike in Ravi Shankar University ) हैं. इससे पहले बुधवार को कर्मचारियों ने यूनिवर्सिटी में आमसभा कर हड़ताल को लेकर रणनीति बनाई और फिर से मांग तैयार किया.
आमसभा में हड़ताल का फैसला : कर्मचारियों ने इस आमसभा में तय किया है कि मांग पत्र को 17 मई के बाद विश्वविद्यालय को सौंपा जाएगा और इसकी जानकारी राजभवन और राज्य सरकार को दी जाएगी।ज्ञात हो कि बीते बुधवार को कर्मचारियों द्वारा आम सभा का आयोजन किया गया था. इस आम सभा में 10 मांगों पर सहमति बनी थी जिसके बाद कर्मचारी संगठन द्वारा मांग पत्र फिर से तैयार किया गया है.