छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ में धूमधाम से मनाई जा रही ईद, सीएम भूपेश भी कार्यक्रम में हुए शामिल

छत्तीसगढ़ में ईद बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही (eid festival in chhattisgarh) है. मस्जिदों में सुबह से ही भीड़ देखी जा रही है. लोगों ने ईद के त्यौहार में अमन और चैन की दुआ मांगी है.

Eid program in Lakhenagar Raipur
छत्तीसगढ़ में धूमधाम से मनाई जा रही ईद

By

Published : May 3, 2022, 12:16 PM IST

Updated : May 3, 2022, 12:45 PM IST

रायपुर :छत्तीसगढ़ में ईद बड़े ही हर्षोल्लास से मनाई जा रही है. मस्जिदों में सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम भाईयों ने नमाज अदा की. रायपुर के लाखेनगर ईदगाहभाटा मैदान (Eid program in Lakhenagar Raipur ) में सीएम भूपेश बघेल ने भी नमाज अदाएगी में शिरकत की. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को ईद की शुभकामनाएं भी दी.

ईद के कार्यक्रम में सीएम भूपेश

कठिन तपस्या से कम नहीं रोजा : ईद के कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने कहा कि ''भीषण गर्मी में 30 दिनों तक रोजा रखना आसान काम नहीं है''. ईद के दौरान रोजा रखने वालों को सीएम भूपेश बघेल ने बधाई दी. उन्होंने एक साथ मिलकर तरक्की के रास्ते में चलने की कामना की. सीएम भूपेश ने अक्षय तृतीया, माटी तिहार और परशुराम जयंती की भी शुभकामनाएं प्रदेशवासियों को दी है.

रायपुर के लाखेनगर में ईद का कार्यक्रम

शांति का पैगाम देती है ईद:लोगों ने बताया कि ईद का त्योहार पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. ईद भाईचारे का त्यौहार है. साल में एक बार ईद का मौका आता है. ईद अमन-शांति और भाईचारे का पैगाम देती है. इस दिन हर कोई एक दूसरे को गले लगाकर शुभकामनाएं देता है.

रायपुर के लाखेनगर में ईद का कार्यक्रम
Last Updated : May 3, 2022, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details