छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ में भी चक्रवाती तूफान निवार का असर, राजधानी में बदला मौसम - Storm nivar in Chhattisgarh

चक्रवात निवार का असर छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रहा है. प्रदेश के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. राजधानी में भी सुबह से ही ठंडी हवाएं चल रही है.

Effect of cyclone nivar seen in Chhattisgarh
निवार का असर

By

Published : Nov 26, 2020, 11:33 AM IST

रायपुर:चक्रवाती तूफान निवार का असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है. चक्रवात निवार आधी रात को चेन्नई तट से टकराया. इस बीच तमिलनाडु और पुडुचेरी के कुछ हिस्सों में तेज हवाएं चलने के साथ मूसलाधार बारिश हुई. मौसम विभाग ने बताया कि निवार अगले तीन घंटों में उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा. तूफान के डर से चेन्नई हवाई अड्डे को सुबह नौ बजे तक के लिए बंद कर दिया गया था.

पढ़ें- तट से टकराकर कमजोर पड़ा निवार, मौसम विभाग ने चेताया-खतरा अभी टला नहीं

राजधानी में लुढ़का पारा

छत्तीसगढ़ में भी मौसम विभाग ने कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई थी. राजधानी रायपुर और दुर्ग संभाग में बारिश के आसार और बस्तर में मूसलाधार बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई थी. मौसम विभाग के अनुसार, निवार तूफान का असर बिलासपुर संभाग पर कम पड़ेगा और सरगुजा संभाग पर न के बराबर रहेगा.

मौसम विभाग का कहना है कि आगामी 2 दिनों में प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा तथा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. राजधानी रायपुर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने हल्की बारिश होने की संभावनाएं जताई है. सुबह से तापमान में गिरावट दर्ज हुई है शहर में ठंडी हवाएं चल रही है.

कमजोर पड़ रहा निवार

निवार तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ रहा है. अभी तक किसी के मारे जाने की खबर नहीं है. फसलों को भी ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. पेड़ और दीवार गिरने की खबरें आई हैं. अगले 6 घंटों में तूफान और कमजोर होगा. हालांकि तेज हवाओं के साथ बारिश जारी रहेगी. तमिलनाडु के कुड्डालोर में सर्वाधिक 24.6 सेंटीमीटर बारिश हुई. इसके बाद पुडुचेरी में 23.7 सेंटीमीटर बारिश हुई है.

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. अधिकतम तापमान में प्रदेश के सभी संभागों में विशेष परिवर्तन नहीं हुए हैं. प्रदेश के सभी संभागों में सामान्य रहेंगे. प्रदेश में न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में और अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details