रायपुर : देश में कोल संकट गहरा रहा है. कोल संकट दूर करने के लिए छत्तीसगढ़ के कोल माइन्स से कोयले की आपूर्ति की जा रही है. रेलवे की मदद से पावर सेक्टर तक कोयला पहुंचाया जा रहा है. बात यदि छत्तीसगढ़ की भागीदारी की करें तो अकेले कोरबा से पावर सेक्टर के लिए पहले 30 से 35 मालगाड़ियों में कोयला जाता था, जिसे बढ़ाकर अब 45 तक कर दिया गया है. इसका बड़ा असर यात्री ट्रेनों पर पड़ा है.
कोल ढुलाई का असर यात्री ट्रेनों पर :कोल ढुलाई जोरों पर है. इसके लिए यात्री ट्रेनों के पहिए रोक दिए गए हैं. कोई ये स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है कि कोल ढुलाई का असर यात्री ट्रेनों पर पड़ा है. रेलवे अपग्रेडेशन की बात कह रहा है. लेकिन किसी लाइन को अपग्रेड करने के लिए दो दर्जन ट्रेनों का एक साथ रोका जाना किसी की भी समझ से परे है.
छत्तीसगढ़ में दो दर्जन यात्री ट्रेनें रद्द :ट्रेन संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस कोरबा स्टेशन से 24 अप्रैल से 23 मई तक रद्द रहेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 18238 अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस अमृतसर से 24 अप्रैल से 23 मई तक ट्रेन संख्या 12771 सिकंदराबाद रायपुर त्रिसप्ताहिक एक्सप्रेस सिकंदराबाद से 25, 27, 29 अप्रैल 2, 4, 6, 9, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 29 मई को, ट्रेन संख्या 127 72 रायपुर-सिकंदराबाद त्रि-सप्ताहिक एक्सप्रेस रायपुर से 26, 28, 30 अप्रैल एवं 3, 5, 7, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24 मई को ट्रेन संख्या 12880 भुनेश्वर एलटीटी द्विसप्ताहिक एक्सप्रेस भुवनेश्वर से 25, 28 अप्रैल और 2, 5, 12, 16, 19, 23 मई को रद्द रहेगी.
ये ट्रेनें भी रहेंगी रद्द :ट्रेन संख्या 22848 एलटीटी-विशाखापटनम साप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से 3, 10, 17, 24 मई को, ट्रेन संख्या 20843 बिलासपुर भगत की कोठी द्वि सप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर से 25, 26 अप्रैल और 2, 3, 9, 10, 16, 17, 23 मई को ट्रेन संख्या 20844 भगत की कोठी बिलासपुर द्वि सप्ताहिक एक्सप्रेस भगत की कोठी से 28, 30 अप्रैल और 5, 7, 12, 14, 19, 21, 26 मई को ट्रेन संख्या 20845 बिलासपुर-बीकानेर द्वि सप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर से 20830 अप्रैल और 5, 7, 12, 14, 19, 21 मई को, ट्रेन संख्या 20846 बीकानेर-बिलासपुर द्वि सप्ताहिक एक्सप्रेस बीकानेर से 1, 3, 8, 10, 15, 17, 22, 24 मई को रद्द रहेगी.
रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू 30 मई तक रद्द : ट्रेन संख्या 12807 विशाखापट्टनम निजामुद्दीन पंच सप्ताहिक एक्सप्रेस विशाखापट्टनम से 26, 27, 28, 30 अप्रैल 1, 3, 4, 5, 7, 8, 10, 11, 14, 15, 17 से 22 मई को, ट्रेन संख्या 12808 निजामुद्दीन विशाखापट्टनम पंच सप्ताहिक एक्सप्रेस निजामुद्दीन से 28 से 30 और 2, 3, 5-7, 9-14, 16, 17, 19- 21, 24 मई को, ट्रेन संख्या 08861 गोंदिया झाड़सुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल गोंदिया से 24 अप्रैल से 23 मई तक, ट्रेन संख्या 08862 झाड़सुगुड़ा गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल झाड़सुगुड़ा से 25 अप्रैल से 24 मई तक, ट्रेन संख्या 08709 रायपुर डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रायपुर से 30 मई तक, ट्रेन संख्या 08710 डोंगरगढ़ रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल डोंगरगढ़ से 24 मई तक रहेगी. 18237 कोरबा अमृतसर रद्द रहने के कारण ट्रेन संख्या 08210 बिलासपुर गेवरा रोड पैसेंजर स्पेशल 24 अप्रैल से 23 मई तक रद्द रहेगी.