रायपुर : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE 12th Result 2021) के 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज घोषित किया गया. स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम ने ऑनलाइन रिजल्ट जारी किया है. बोर्ड परीक्षा में 97.43% छात्र पास हुए हैं. जिसमें 98.06 फीसदी बालिकाएं और 96.69 फीसदी बालक पास हुए हैं. 2 लाख 89 हजार 023 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे, इनमें 2 लाख 86 हजार 850 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिनमें से 2 हजार 402 के परिणाम अपात्र होने की वजह से निरस्त किए गए हैं. 341 छात्रों के परिणाम बाद में घोषित किए जाएंगे. प्रथम श्रेणी में 2 लाख 71 हजार 555 परीक्षार्थी, द्वितीय श्रेणी में 5,570 परीक्षार्थी और तृतीय श्रेणी में 79 परीक्षार्थी पास हुए हैं. 5255 छात्र अनुत्तीर्ण हुए हैं जिसमें 3204 बालक और 2051 बालिकाएं हैं.
परीक्षार्थी अपना परिणाम माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in या www.result.cg.nic.in पर देख सकते हैं.