रायपुर:छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ईडी ने छापा मारा है. सुबह 5 बजे कई शहरों में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दबिश दी. इस बार ED भूपेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कारोबारियों के घर भी पहुंची है. जिसमें कुछ ऐसे भी लोग शामिल हैं जिन पर पहले आईटी की भी रेड पड़ चुकी है. दुर्ग, रायपुर, रायगढ़ और महासमुंद बिलासपुर में ईडी की छापामार कार्रवाई जारी है. दुर्ग में सौम्या चौरसिया, रायपुर के देवेंद्र नगर में सीए विजय मालू, रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के रायगढ़ स्थित निवास, महासमुंद में अग्नि चंद्राकर और अनुपम नगर रायपुर स्थित सूर्यकांत तिवारी, माइनिंग हेड IAS जेपी मौर्या के रायपुर स्थित आवास में ईडी का छापा पड़ा है.ED raids in Raipur
रायगढ़ कलेक्टर के घर ईडी की रेड:कलेक्टर रानू साहू के घर ED का छापा पड़ा है. सुबह 5 बजे ED की टीम के दर्जन भर से अधिक अधिकारी कलेक्टर के घर पहुंचे. सूत्रों के अनुसार परिजनों के घर तक भी ईडी की टीम पहुंची है. आय से अधिक संपत्ति और बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत पर ED की टीम कलेक्टर के घर पहुंची है. रायगढ़ के गांजा चौक निवासी नवनीत तिवारी के घर में भी छापा पड़ा है. ED raid at Raigarh Collector Ranu Sahu house
फिर सौम्या चौरसिया के घर पहुंची ED: ईडी की टीम भिलाई के सौम्या चौरसिया के निवास में भी पहुंची है. पुलिस टीम ने सूर्या रेसिडेंट कॉलोनी को घेरा हुआ है. इसके पहले भी दो से तीन बार करोड़ों रुपयों की अवैध लेनदेन को लेकर ईडी सौम्या चौरसिया के घर पर कार्रवाई कर चुकी है.
शराब कारोबारी के ऑफिस में छापा:बिलासपुर में भाटिया ग्रुप पर ईडी का छापा पड़ा है. शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया के दयालबंद स्थित दफ्तर में ईडी की टीम पहुंची है. भाटिया ग्रुप पूरे राज्य में शराब से जुड़े कारोबार संचालित करता है. ईडी की टीम पूरे कार्यालय को अपने कब्जे में लेकर जांच कर रही है.