रायपुर : आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर पूरा देश स्वतंत्रता दिवस को अमृत महोत्सव (Azadi ka amrit mahotsav) के रूप में मनाया. इस दिन राजधानी समेत प्रदेश भर में लोग देशभक्ति के रंग में सराबोर दिखाई दिए. स्वतंत्रता दिवस के दिन राजधानी रायपुर में ज्यादा घटनाएं तो नहीं हुई है, लेकिन इस दिन जमकर जाम छलकाए गए हैं. जिले के 32 थानों की बात की जाए तो आधा दर्जन से अधिक थानों में सार्वजिनक जगहों पर शराब पीते या बेचते पकड़े गए हैं. पुलिस ने इनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
किन थानों में पकड़े गए शराबी : छ्त्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जहां लोग स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के मना रहे थे. वहीं दूसरी ओर आजादी के इस महापर्व में कुछ लोग जमकर जाम छलका रहे थे. सार्वजिनक जगहों पर जाम छलकाने वालों के खिलाफ पुलिस ने इस दिन भी कार्रवाई की है. दर्जन भर से अधिक थानों की पुलिस की ओर से यह कार्रवाई की गई है. इसमें खमतराई, गंज, आजाद चौक, गुढ़ियारी और सेजबहार थाना समेत कुछ अन्य थानों में भी कार्रवाई हुई है. इसमें कुछ ऐसे भी आरोपी शामिल हैं, जो शराब पीते या बेचते पकड़े गए हैं.