रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन ने अपने आदेश में संशोधन करते हुए शुक्रवार को डॉ. आभा सिंह को एक बार फिर से रायपुर मेडिकल कॉलेज का डीन बना दिया है. डॉ. आभा सिंह के अवकाश काल तक डॉ. विष्णु दत्त केवल प्रभारी रहेंगे.
डॉक्टर आभा सिंह फिर बनीं रायपुर मेडिकल कॉलेज की डीन - dr. abha singh became dean of raipur medical college
छत्तीसगढ़ शासन ने डॉ. आभा सिंह को एक बार फिर रायपुर मेडिकल कॉलेज का डीन बनाया है.
![डॉक्टर आभा सिंह फिर बनीं रायपुर मेडिकल कॉलेज की डीन dr abha singh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6653491-741-6653491-1585966317270.jpg)
डॉ. आभा सिंह
चिकित्सा शिक्षा विभाग के उप सचिव सुरेन्द्र सिंह बाघे के हस्ताक्षर से जारी आदेश में ये बताया गया है. महानदी भवन नवा रायपुर स्थित मंत्रालय से ये संशोधित आदेश जारी किया गया है.
Last Updated : Apr 4, 2020, 9:44 AM IST