रायपुर :जिले के अभनपुर थाना क्षेत्र में गैंगवार की बलि एक युवक चढ़ गया. जिसमे एक युवक का चाकू से प्राइवेट पार्ट काटकर हत्या की गई. मृतक अभनपुर का निगरानी बदमाश बताया जा रहा है. पुलिस ने निगरानी बदमाश की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दूसरी घटना में एक बुजुर्ग कारोबारी की सोते समय हत्या कर दी (
double murder incident in abhanpur) गई. बुजुर्ग कारोबारी की हत्या के मामले में अज्ञात आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है. मौके पर फॉरेंसिक और साइबर की टीम के साथ ही डॉग स्क्वाड की टीम पहुंच गई है. घटनास्थल की बारीकी से जांच की जा रही है. जिससे अज्ञात आरोपियों का पता चल सके ।
अभनपुर में डबल मर्डर की वारदात, जानिए क्यों हुई हत्या ? - अभनपुर के बुजुर्ग कारोबारी की हत्या
रायपुर में अलग-अलग दो घटनाओं में दो लोगों की हत्या हुई (Sensation over double murder in Raipur) है. पहली हत्या गैंगवार के कारण हुई जबकि दूसरे मामले में अभी तक हत्या की वजह पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ें-हत्या की घटना को अंजाम देकर फरार होने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
बुजुर्ग कारोबारी की हत्या क्यों :अभनपुर थाना क्षेत्र में दूसरी बड़ी घटना में बुजुर्ग कारोबारी की हत्या की (Elderly businessman of Abhanpur murdered) गई. रामचंद्र तारक को सोते समय अज्ञात आरोपियों ने सिर कुचलकर मार दिया. बुजुर्ग कारोबारी का घर अभनपुर के राधा कृष्ण मंदिर की गली में स्थित है. जहां पर देर रात अज्ञात आरोपियों ने बुजुर्ग कारोबारी की सिर कुचलकर हत्या की और फरार हो गए. हत्या क्यों और किसलिए की गई इस बात का पता अभी नहीं चल पाया है. पूरे मामले में फॉरेंसिक और साइबर की टीम के साथ ही डाग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है.