रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चोरी और लूटपाट का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला गंज थाना क्षेत्र (ganj thana area) का है, जहां आधी रात हथियारबंद नाकाबपोश लुटेरे एक घर में घुस गए.लुटेरे इस बात से अंजान थे कि घर में एक वफादार कुत्ता भी है. जैसे ही लुटेरे घर में घुसे वैसे ही पालतू कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया. इसके बाद कुत्ते का मालिक और उसके बीवी बच्चे निकले. इस दौरान लुटेरों से झूमाझटकी हुई और बदमाश भाग गए. झूमाझटकी में मालिक समेत उसके बीवी बच्चों को थोड़ी बहुत चोंटे आई. फिलहाल पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी (Doggy clashed with robbers in Raipur) है.
कुत्ते ने बचाई मालिक समेत परिवार की जान :प्रार्थी पंकज ने बताया कि '' देर रात करीब 2 बजे कुत्ते की भौंकने की आवाज सुनाई दी. इसके बाद जैसे ही उसने दरवाजा खोला. चार हथियारबंद नकाबपोश लुटेरे घर में घुस गए. इस दौरान उसका कुत्ता जोर-जोर से भौंकते हुए लुटेरों से भिड़ गया. आवाज सुनकर उनकी पत्नी और 11 साल की बच्ची भी जाग गई. इस दौरान वे भी लुटेरों से भीड़ गईं. परिवार को खुद पर भारी पड़ता देख लुटेरों को वहां से भागना पड़ा. इसकी सूचना पंकज ने गंज थाने की पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर जांच शुरू कर दी (raipur crime news) है.''