रायपुर: नवरात्रि की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में इन नौ दिनों तक माता की आराधना पूरे भारत में होगी. नवरात्रि में माता के भक्त व्रत रखकर नौ दिनों तक मां की सेवा करते हैं. लेकिन इन नौ दिनों में व्रतधारी कड़े व्रत, संयम और अनुशासन का यदि पालन कर लें तो पूरे साल माता की कृपा उन पर बनीं रहती है. यदि आप भी नवरात्रि में व्रत रखने वाले हैं या फिर हर बार की तरह रखते हैं तो भूलकर भी नीचे दिए गए कामों को ना करें. नहीं तो व्रत का प्रभाव उल्टा पड़ता है.
आइए जानते हैं वो कौन सी चीजें हैं जो नवरात्रि के समय व्रतधारी को नहीं करनी चाहिए.
भूलकर भी नवरात्रि के दौरान ना करें ये काम:
- व्रतधारी को दाढ़ी मूंछ और बाल नहीं कटवाने चाहिए.
- नौ दिनों तक नाखून नहीं काटना चाहिए.
- अखंड ज्योति जिस घर में जल रही है उसे खाली ना छोड़ें.
- खाने में प्याज, लहसुन और नॉन वेज ना खाएं.
- व्रत रखने वाले चमड़े की चीजों जैसे बेल्ट, पर्स, जूते, चप्पल और बैग का इस्तेमाल ना करें.
- नवरात्रि के नौ दिन व्रतधारी गलती से भी नींबू या कटहल ना काटें.
- नौ दिनों तक अनाज और नमक का सेवन ना करें
ये भी पढ़ें -गुप्त नवरात्रि की नवमी तिथि, तंत्र-मंत्र साधकों को मिलता है अभीष्ट फल
- फलाहार एक ही जगह पर बैठकर करें.
- दुर्गा चालीसा, दुर्गा मंत्र या सप्तशती पढ़ रहे हों तो पाठ के वक्त ना उठें.
- पाठ करते वक्त यदि कोई टोक रहा है तो अनसुना कर दें.
- व्रतधारी इस दौरान शारीरिक संबंध ना बनाएं.