छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

शुक्रवार को गलती से भी ना करें ये काम, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान - लक्ष्मी के साथ नारायण पूजन

माता लक्ष्मी धन की देवी हैं. शुक्रवार को लक्ष्मी की आराधना फलदायी होती है. लेकिन यदि शुक्रवार के दिन हम कुछ गलतियां कर दें तो मां लक्ष्मी हमसे रुष्ठ हो (Do not do this work even by mistake on Friday ) जाएगी.

Do not do this work even by mistake on Friday
शुक्रवार को गलती से भी ना करें ये काम

By

Published : Jun 3, 2022, 5:54 AM IST

रायपुर : शुक्रवार को हम सब माता लक्ष्मी की आराधना करते हैं. मां लक्ष्मी की कृपा से ही किसी के भी घर में सुख और समृद्धि आती है. लेकिन यदि आप शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं और उसके साथ ही कुछ गलतियां कर रहे (Mother Lakshmi will bless on Friday) हैं. तो आपको पूजा का फल नहीं मिलेगा.क्योंकि हम जाने अनजाने में वो कभी-कभी वो काम कर बैठते हैं. जिससे हमारा ही नुकसान होता है. इसलिए पूजन के तौर तरीके के साथ कुछ नियमों को भी हमें मानना चाहिए ताकि हम कभी मुसीबत में ना पड़े. तो आईए जानते हैं शुक्रवार के दिन हमें कौन सी गलती नहीं करनी चाहिए.

उधार ना दें : कभी किसी को भूलकर भी शुक्रवार के दिन धन ना दें और ना ही उधार (dont lend on friday) लें. मान्यता है कि शुक्रवार के दिन दिया गया धन वापस लौटकर नहीं आता है. इस दिन किसी को कर्ज देने से मां लक्ष्मी नाराज होती हैं और संबंध भी खराब होते हैं.

नहीं करें किसी का अपमान :वैसे तो आपको कभी किसी का अपमान नहीं करना चाहिए. लेकिन इस दिन भूलकर भी महिलाओं, कन्याओं और किन्नरों का अपमान नहीं करना चाहिए.ऐसी मान्यता हैं कि इनमे मां लक्ष्मी का ही वास है. लिहाजा यदि आपने इनका दिल दुखाया है तो आपके साथ अनिष्ट हो सकता है.

मांस या मदिरा का सेवन ना करें : शुक्रवार को यदि आप पूजा पाठ नहीं करते हैं.फिर भी इस दिन मांस या मदिरा का सेवन ना करें. ऐसा करने पर भी लक्ष्मी जी रूठ सकती हैं.

चीनी का ना करें दान :शुक्रवार के दिन आप किसी को भी चीनी ना दें ना ही चीनी का दान करें. क्योंकि चीनी का संबंध शुक्र और चंद्र से हैं. ये दोनों ही किसी भी इंसान की कुंडली में भौतिक सुख के स्वामी होते हैं.

लक्ष्मी के साथ नारायण पूजन : शुक्रवार को माता लक्ष्मी के साथ नारायण का पूजन अवश्य करें. ऐसा कहा जाता है जहां पर नारायण पूजे जाते हैं वहीं पर लक्ष्मी विराजमान होती हैं. इसलिए दोनों का एक साथ पूजा जाना जरुरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details