रायपुरः बिरगांव नगर पालिका में सभापति को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में ही दोफाट हो गया. कांग्रेस में प्रत्याशी बदलने को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी दिखी.
बिरगांव में सभापति के लिए 28 नंबर वार्ड के पार्षद इकराम अहमद का नाम आगे चल रहा था. अंतिम समय में कांग्रेस ने सभापति के लिए कृपाराम निषाद को आगे कर दिया. कृपाराम निषाद को 26 वोट मिले. जिसके बाद कृपाराम निषाद बिरगांव नपा में सभापति चुने गए. इससे कांग्रेस कार्यकर्ता नाराज हो गए. उन्होंने वार्ड 28 में लगे पंकज शर्मा का फोटो फाड़ डाला. कांग्रेस के झंडे भी तोड़े.