छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

वसुंधरा रियलकॉन लिमिटेड चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर कोलकाता से गिरफ्तार, करोड़ों ठगी का आरोप - Chit fund company operation

छत्तीसगढ़ में चिटफंड कंपनी (chit fund company in chhattisgarh) के आरोपियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाईयों के क्रम में रायपुर पुलिस ने वसुंधरा रियलकॉन लिमिटेड चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर को कोलकाता से गिरफ्तार किया है. जबकि एक अन्य की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.

chit fund director arrested
चिटफंड का निदेशक गिरफ्तार

By

Published : Dec 21, 2021, 4:30 PM IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ में चिटफंड के मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है. यह कार्रवाई मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के निर्देश पर हो रहा है. इस कड़ी में तेलीबांधा पुलिस ने आरोपी डायरेक्टर गौरंगा राय (Accused Director Gauranga Rai) को कोलकाता से गिरफ्तार किया. वह वसुंधरा रियलकॉन लिमिटेड चिटफंड (Vasundhara Realcon Limited Chitfund) कंपनी का डायरेक्टर है. आरोपी के खिलाफ 500 से अधिक निवेशकों से ठगी की वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है.

चिटफंड का निदेशक गिरफ्तार

दस करोड़ से अधिक का गबन

आरोपी राजधानी रायपुर में 2016 में चिटफंड कंपनी का संचालन (Chit fund company operation) शुरू किया था. उसकी कंपनी में करीब 500 से अधिक लोगों ने निवेश किया था. उसके बाद आरोपी अपनी कंपनी को बंद कर फरार हो गया. पुलिस 2016 से आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी. जैसे ही पुलिस को आरोपी के पश्चिम बंगाल में छिपे होने की सूचना मिली, पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर रायपुर ले आई. उसके खिलाफ 420 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी चल रही है.

IED Blast in Dantewada : बोदली कैंप और करियामेटा में नक्सलियों ने किये दो IED ब्लास्ट, 4 जिंदा आईईडी बरामद

एक आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर
Raipur City Additional SP तारकेश्वर पटेल ने बताया कि वसुंधरा रियलकॉन लिमिटेड (Vasundhara Realcon Limited Company) कंपनी की संपत्ति को कुर्क किया जाएगा. जिसके बाद चिटफंड कंपनी में निवेशकों के जमा रकम को वापस किया जाएगा. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ किए जाने पर पता चला है कि एक और डायरेक्टर संदीप बोराई अभी फरार है. पुलिस गौरंगा से संदीप की जानकारी लेकर उसकी खोजबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details