रायपुरः छत्तीसगढ़ में चिटफंड के मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है. यह कार्रवाई मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के निर्देश पर हो रहा है. इस कड़ी में तेलीबांधा पुलिस ने आरोपी डायरेक्टर गौरंगा राय (Accused Director Gauranga Rai) को कोलकाता से गिरफ्तार किया. वह वसुंधरा रियलकॉन लिमिटेड चिटफंड (Vasundhara Realcon Limited Chitfund) कंपनी का डायरेक्टर है. आरोपी के खिलाफ 500 से अधिक निवेशकों से ठगी की वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है.
चिटफंड का निदेशक गिरफ्तार दस करोड़ से अधिक का गबन
आरोपी राजधानी रायपुर में 2016 में चिटफंड कंपनी का संचालन (Chit fund company operation) शुरू किया था. उसकी कंपनी में करीब 500 से अधिक लोगों ने निवेश किया था. उसके बाद आरोपी अपनी कंपनी को बंद कर फरार हो गया. पुलिस 2016 से आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी. जैसे ही पुलिस को आरोपी के पश्चिम बंगाल में छिपे होने की सूचना मिली, पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर रायपुर ले आई. उसके खिलाफ 420 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी चल रही है.
IED Blast in Dantewada : बोदली कैंप और करियामेटा में नक्सलियों ने किये दो IED ब्लास्ट, 4 जिंदा आईईडी बरामद
एक आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर
Raipur City Additional SP तारकेश्वर पटेल ने बताया कि वसुंधरा रियलकॉन लिमिटेड (Vasundhara Realcon Limited Company) कंपनी की संपत्ति को कुर्क किया जाएगा. जिसके बाद चिटफंड कंपनी में निवेशकों के जमा रकम को वापस किया जाएगा. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ किए जाने पर पता चला है कि एक और डायरेक्टर संदीप बोराई अभी फरार है. पुलिस गौरंगा से संदीप की जानकारी लेकर उसकी खोजबीन में जुट गई है.