रायपुर:राजधानी रायपुर के राठी बिल्डमार्ट के डायरेक्टर अजय राठी को दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. राठी पर नाबालिग सेल्स गर्ल ने दुष्कर्म की कोशिश का आरोप लगाया है. जिसके बाद राजेन्द्र नगर पुलिस ने बिल्डर राठी को उसके दफ्तर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने नाबालिग की शिकायत के बाद आरोपी अजय राठी के खिलाफ 354, पॉक्सो एक्ट की धारा 7 व 8 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है. (Director of Rathi Buildmart arrested in Raipur)
बिल्डर के चंगुल से भागकर बचाई अस्मत: पूरा मामला न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र का है. जहां धुबरी डिस्टिक अम्लीडीह स्थित ड्रीम होम प्रोजेक्ट में सेल्स गर्ल के पद पर कार्यरत 17 साल की नाबालिग को शुक्रवार सैंपल फ्लैट पर अकेला पाकर बिल्डर राठी ने जबरदस्ती करने की कोशिश की. साथ ही किसी से इसका जिक्र नहीं करने की भी धमकी दी. नाबालिग ने इसका विरोध किया और भागकर खुद को बचाया. शनिवार को नाबालिग अपने परिजनों के साथ थाना पहुंची और मामले की शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने राठी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.