रायपुर : जनसंपर्क कमिश्नर दीपांशु काबरा ने हाल ही में एक वीडियो ट्वीट (Public relations commissioner Dipanshu Kabra tweet) किया. इस वीडियो में दीपांशु काबरा ने जनता को ये संदेश दिया है कि सोशल मीडिया में लाइक्स के चक्कर में अपनी लाइफ दाव पर ना लगाए.क्योंकि लाइक कम और ज्यादा तो हो सकते हैं.लेकिन लाइफ चली जाने के बाद वापस नहीं आती.
जनसंपर्क कमिश्नर दीपांशु काबरा ने ट्वीट के जरिए दिया अनोखा संदेश - Public relations commissioner Dipanshu Kabra
दीपांशु काबरा सोशल मीडिया में एक्टिव रहने वाले अफसर (Public relations commissioner Dipanshu Kabra tweet) हैं. इस बार उन्होंने सोशल मीडिया में ऐसा वीडियो पोस्ट किया है जिसे देखने के बाद आपको अपनी जिंदगी की अहमियत का अंदाजा लग जाएगा.
क्या है वीडियो में संदेश :इस वीडियो में दिखाया गया है कि कुछ परिवार सागर किनारे उफनती लहरों में मस्ती कर रहे हैं. इसी बीच एक बड़ी सी लहर किनारे से टकराती और विकराल रूप लेते हुए मस्ती कर रहे लोगों के ऊपर गिरती है. इस बीच कुछ लोग वीडियो बनाना शुरु करते हैं.तभी लहर के टक्कर से तीन लोग गिर जाते हैं. इनमें से एक लड़की को उसके पिता हाथ पकड़कर दूर ले जाते हैं.जबकि दूसरे परिवार की महिला और बेटी एक दूसरे का हाथ थामे लहरों के साथ ही समुद्र के अंदर चले जाते हैं.
सोशल मीडिया पर रहते हैं एक्टिव : दीपांशु काबरा (Public relations commissioner Dipanshu Kabra) एक ऐसे आईपीएस ऑफिसर हैं जो कि ट्विटर पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. दीपांशु काबरा के कई ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं. लाखों की संख्या में इनके फॉलोअर (Dipanshu Kabra has millions of followers) हैं. वह हमेशा ट्विटर यूनिक वीडियो लेकर आते हैं. उनके वीडियोज में एक संदेश छिपा होता है. इसके साथ ही वह कई बार प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लोगों की मदद भी करते रहे हैं. समय-समय पर कुछ न कुछ मजेदार वीडियो और पोस्ट शेयर करते रहते हैं.