छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

धरसींवा में फैक्ट्री कर्मचारी का शव रखकर प्रदर्शन, मुआवजे की घोषणा के बाद खत्म हुआ धरना - धरसींवा में फैक्ट्री के सामने हंगामा

Dharsiwa Villagers protest with dead body: धरसींवा में फैक्ट्री के सामने हंगामा बरपा. एक फैक्ट्री कर्मचारी और उसके साथी की सड़क हादसे में मौत के बाद प्रदर्शन हुआ. ग्रामीणों ने फैक्ट्री के गेट पर शव रखकर मुआवजे की मांग की. मुआवजे की घोषणा के बाद ग्रामीण शांत हुए.

Dharsiwa Villagers protest with dead body
धरसींवा में फैक्ट्री कर्मचारी का शव रखकर प्रदर्शन

By

Published : Feb 10, 2022, 11:28 AM IST

Updated : Feb 10, 2022, 3:27 PM IST

धरसींवा: सिलतरा के एक उद्योगकर्मी प्रमोद पटेल अपने एक साथी के साथ ऑफिस के काम के चलते बिलासपुर हाईकोर्ट गए. वापसी के दौरान उनकी गाड़ी की एक टाटा एस वाहन से भिड़ंत हो गई. दोनों युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की खबर लगते ही ग्राम मुरेठी में शोक की लहर दौड़ पड़ी. ग्रामीण और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठ (Dharsiwa Villagers protest with dead body ) गए. परिजनों व ग्रामीणों ने शव के साथ प्रर्दशन किया.

Accused released after FIR in Raigarh: रायगढ़ में धोखाधड़ी के मामले में एफआईआर के बाद आरोपी को छोड़ा, कोर्ट ने कहीं ये बात

मुआवजे की घोषणा

जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने फैक्ट्री से 10 लाख रुपये मुआवजे के साथ ही पीड़ित परिवार को पेंशन की मांग रखी. फैक्ट्री प्रबंधन के ध्यान नहीं देने पर नाराज ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने शव को फैक्ट्री के गेट के सामने रखकर प्रदर्शन किया. करीब पांच घंटे तक यह धरना चला. आखिरकार थाना प्रभारी और जनप्रतिनिधियों की समझाइस के बाद फैक्ट्री प्रबंधन 9 लाख 50 हजार रुपए देने के लिए राजी हुआ.

Last Updated : Feb 10, 2022, 3:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details