रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बीजेपी पर संघीय ढांचे के दुरुपयोग के आरोप पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने पलटवार (Dharamlal Kaushik statement on Bhupesh Baghel allegation) किया है.उन्होंने कहा कि 'जो खुद संघीय ढांचे की धज्जियां उड़ाते हैं, उनका संघीय ढांचे के बारे में बात करना हास्यास्पद है".
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि (Dharamlal Kaushik statement)' इस देश में बहुत सारे संस्था ऐसे हैं, जो केंद्र के हैं. बहुत सारे ऐसे संस्थान हैं, जो राज्य के हैं. जहां तक उनके एग्जाम और नियुक्तियां भी हैं, राज्यों का अलग और केंद्र का अलग है. आज भी हम देखेंगे जो केंद्रीय अधिकारी है, एक जगह उनकी पोस्टिंग होती है. दूसरे जगह हिंदुस्तान में कहीं भी उनका ट्रांसफर किया जा सकता है. उनको पहले से ही पता रहता है कि देश के किसी भी हिस्से में उनका ट्रांसफर जरूरत के हिसाब से किया जा सकता है. इसके लिए वह मानसिक रूप से तैयार रहते हैं. मुझे लगता है कि इसमें ना विचलित होने की आवश्यकता है और ना ही सोचने की आवश्यकता है. नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद देश में बहुत से सुधार किए गए हैं. उसी दिशा में एक सार्थक पहल मोदी जी कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जो संघीय ढांचे की बात करते हैं, उनको आत्म अवलोकन करने की जरूरत है'.
राजभवन का पहले से ही हो रहा दुरुपयोग अब IAS पर भी कंट्रोल चाहती है बीजेपी: भूपेश बघेल
'बीजेपी ने कभी धर्म और जाति के नाम पर नहीं बांटा'