रायपुर/हैदराबादःहिंदू धर्म में हर साल दिवाली से पहले धनतेरस का त्योहार (festival of dhanteras) मनाया जाता है. कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष त्रयोदशी को यह पर्व मनाया जाता है. इसी दिन के साथ दीपोत्सव का त्योहार शुरू हो जाता है.
धनतेरस के दिन धन और समृद्धि की वर्षा करने वाले भगवान कुबेर (Lord Kuber) का पूजन किया जाता है. मान्यता है कि कुबेर देव प्रसन्न होकर घर में धन के भंडार भर देते हैं. इस साल यह त्योहार 2 नवंबर 2021 को मनाया जाएगा. पौराणिक कथा के अनुसार इसी दिन समुद्र मंथन से भरा कलश लेकर कुबेर प्रकट हुए थे. इसी लिए इस दिन लोग बर्तन खरीदते हैं. इसके साथ ही कोई भी नई चीज घर में लाना शुभ माना जाता है. इस दिन नए वाहनों की भी खरीदारी की जाती है. धनतेरस के दिन धन के देवता कुबेर की विधि-विधान से पूजा की जाती है. साथ ही शाम के वक्त परिवार की मंगलकामना के लिए यम नाम का दीपक भी जलाया जाता है.