छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

विशिष्ट सेवा, वीरता सेवा और सराहनीय सेवा पदक प्राप्त पुलिसकर्मियों को डीजीपी ने किया सम्मानित - Raipur News

डीजीपी डीएम अवस्थी ने मंगलवार को पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया है. जिन्होंने देश के प्रति उल्लेखनीय योगदान दिया है. इन पुलिसकर्मियों में विशिष्ट सेवा, वीरता सेवा और सराहनीय सेवा पदक प्राप्त पुलिस अधिकारी और कर्मचारी हैं. इन सभी पुलिसकर्मियों को डीजीपी ने उत्कृष्ट पुलिस अधिकारी सम्मान से पुरस्कृत किया है.

डीजीपी ने पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित
डीजीपी ने पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

By

Published : Aug 17, 2021, 10:03 PM IST

रायपुर: डीजीपी डीएम अवस्थी ने मंगलवार को राजधानी के पुलिस अफसर मेस में पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया. डीजीपी ने साल 2020 के लिए विशिष्ट सेवा, वीरता सेवा और सराहनीय सेवा पदक प्राप्त पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को 'उत्कृष्ट पुलिस अधिकारी' सम्मान से नवाजा. समारोह में मुख्य रूप से प्रदीप गुप्ता, कमल लोचन कश्यप, अभिषेक मीणा, इंदिरा कल्याण, राजेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल सहित 83 अधिकारियों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर सभी अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया.

डीजीपी ने पुलिसकर्मियों की प्रशंसा की
डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा कि, आप सभी ने बहुत ही बेहतर कार्य किया है और मैं अपेक्षा करता हूं की आगे भी आप लोग ऐसा कार्य करेंगे कि, आपके साथियों के लिए वह प्रेरणा बने. आप सभी ऐसे ही बेहतर कार्य करके भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाले पुरस्कारों की संख्या छत्तीसगढ़ में बढ़ाएं. उन्होंने कहा कि आपके उत्कृष्ट कार्य के पीछे आपके बच्चों, पत्नी समेत पूरे परिवार का बहुत बड़ा योगदान रहता है.

छत्तीसगढ़ के अधिकारियों की काबिलियत को भारत सरकार ने भी माना

डीजीपी ने इस मौके पर कहा कि, 'भारत सरकार की तरफ से आप सभी को यह पदक आपके उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रदान किए गए हैं. क्योंकि आप सभी छत्तीसगढ़ राज्य के बेहतरीन पुलिस अधिकारी हैं. आप सभी के कार्यों ने यह साबित किया है कि छत्तीसगढ़ पुलिस में बड़ी संख्या में उत्कृष्ट और बेहतर परिणाम देने वाले अधिकारी हैं. छत्तीसगढ़ पुलिस और राज्य को आप सभी पर गर्व है. आप सभी के द्वारा अपराध को रोकने , पीड़ितों को न्याय दिलाने, अनुसंधान और विवेचना में बहुत ही उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं और यही वजह है कि आपकी काबिलियत को भारत सरकार द्वारा भी माना गया है'

ABOUT THE AUTHOR

...view details