रायपुर: प्रदेश में लगातार बढ़ते अपराध ने पुलिस महकमे की चिंता बढ़ा दी है. एक के बाद एक हो रही हत्या, लूट, बलात्कार जैसी घटनाओं को लेकर अब डीजीपी डीएम अवस्थी ने जिलेवार समीक्षा की तैयारी की है.
इसी कड़ी में सबसे पहले राजधानी रायपुर के एसएसपी को डीजीपी ने गुरुवार को तलब किया है. इस दौरान एसएसपी 1 जनवरी से लेकर नवंबर तक राजधानी में घटे अपराधों की रिपोर्ट लेकर डीजीपी के समक्ष उपस्थित होंगे.
डीजीपी डीएम अवस्थी 26 नवंबर से प्रदेश के सभी जिलों में अपराधों पर समीक्षा बैठक लेंगे. बैठक में 1 जनवरी 2020 से 25 नवम्बर तक अवधि में घटित अपराधों की समीक्षा की जाएगी. इस क्रम में 26 नवंबर को रायपुर जिले की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी.
इस साल की मांगी रिपोर्ट
बैठक में रायपुर जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने अनुविभाग में 1 जनवरी से 25 नवंबर तक की अवधि में घटित अपराधों की अद्यतन स्थिति, माइनर एक्ट की कार्रवाई /प्रतिबंधात्मक कार्रवाई और अन्य अनसुलझे, संवेदनशील प्रकरणों की जानकरी लेकर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें- गुढ़ियारी गैंगरेप केस: मुख्य आरोपी हिमांशु गुप्ता गिरफ्तार, 2 की तलाश जारी
बता दें, बीते कुछ महीनों से राजधानी रायपुर में क्राइम रेट बढ़ गया है. लगातार लूट, रेप जैसी घटनाएं सामने आ रही है जो पुलिस प्रशासन की सुरक्षा प्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर रही है. अभी कुछ दिनों पहले ही रायपुर के गुढ़ियारी में 14 साल की नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.