छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रायपुर गोल बाजार के व्यापारियों को मिली एक और बड़ी सौगात - रिमोट से चलने वाली भागवत गीता

Bhupesh Baghel gift to traders of Gol Bazar: रायपुर गोल बाजार के व्यापारियों को मालिकाना हक देने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने विकास और निर्माण शुल्क भी माफ करने की घोषणा की है. सीएम की इस घोषणा के बाद व्यापारी महासंघ सीएम निवास पहुंचा और उन्हें भागवत गीता भेंट की.

Bhupesh Baghel gift to traders of Gol Bazar
गोल बाजार के व्यापारियों को भूपेश बघेल की सौगात

By

Published : May 21, 2022, 5:14 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोल बाजार व्यापारियों को एक और बड़ी सौगात दी है. उन्होंने मालिकाना हक देने के फैसले के बाद अब विकास और निर्माण शुल्क भी माफ करने की घोषणा की है. इससे कोरोना संकट काल से उबरे व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी. गोल बाजार व्यापारी महासंघ के पदाधिकारियों ने सीएम निवास पर भूपेश बघेल से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने व्यापारियों के अनुरोध पर निर्माण शुल्क और विकास शुल्क माफ करने की घोषणा की. इस घोषणा से गोल बाजार में व्यापार करने वाले लगभग एक हजार से अधिक व्यापारियों को लाभ मिलेगा. व्यापारियों से मुलाकात के दौरान नगर-निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा और नगर-निगम के आयुक्त प्रभात मलिक सहित व्यापारीगण उपस्थित रहे.

गोल बाजार के व्यापारियों को भूपेश बघेल की सौगात:सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात के दौरान गोल बाजार व्यापारी महासंघ के पदाधिकारियों ने बताया कि "गोल बाजार में कई व्यापारी छोटे-छोटे व्यवसाय करते हैं. कोरोना काल में इन व्यापारियों को भी मंदी का सामना करना पड़ा है. उनकी परिस्थितियों को देखते हुए इनका निर्माण शुल्क और विकास शुल्क माफ किया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री ने व्यापारियों की मांग पर संवेदनशील पहल करते हुए विकास शुल्क और निर्माण शुल्क माफ करने की घोषणा की. जिससे व्यापारियों को काफी राहत मिली".

अब विदेशी बाजार में बिखरेंगे छत्तीसगढ़ी हर्बल गुलाल के रंग

रिमोट से चलने वाली भागवत गीता: गोल बाजार व्यापारी महासंघ की ओर से सीएम भूपेश बघेल को भागवत गीता की प्रति भेंट की गई. ये किताब रिमोट से संचालित होती है. ये किताब रिमोट के माध्यम से अंग्रेजी, हिन्दी और संस्कृत भाषाओं में स्पीकर के माध्यम से सुनी और पढ़ी जा सकती है. मुलाकात के दौरान गोल बाजार व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष धनराज जैन, कार्यकारी अध्यक्ष अजय देवांगन सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण उपस्थित रहे.


ABOUT THE AUTHOR

...view details