रायपुरः राजधानी रायपुर के एकात्म परिसर भाजपा कार्यालय में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष व वरिष्ठ विधायक शिवरतन शर्मा (BJP State Vice President and Senior MLA Shivratan Sharma) ने मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने इस मौके पर कहा कि कवर्धा और पत्थलगांव दोनों घटना की न्यायिक जांच (judicial inquiry into the incident) होनी चाहिए. पत्थलगांव की घटना में मृत परिवार को कम से कम एक करोड़ की क्षतिपूर्ति मिले. घायलों को 50 लाख रुपये की राहत राशि दी जाए.
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है गाड़ी बैरियर कैसे क्रॉस कर गई बैरियर पर वह गाड़ी रोकी क्यों नहीं गई? अब तक बैरियर में कहीं कोई तस्कर पकड़ा नहीं गया है? कहीं ना कहीं कोई भी तस्कर बैरियर क्रॉस करने के 100- 200 किलोमीटर बाद ही पकड़ा गया है, तो बैरियर क्यों लगाया गया है? इसकी जांच करने की आवश्यकता है. इन्हीं मुद्दों को आधार बनाकर भाजपा ने छत्तीसगढ़ सरकार (Government of Chhattisgarh) को घेरा.