रायपुर :राज्यसभा सदस्य और दिल्ली कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल और पूर्व मंगलवार को छत्तीसगढ़ आ रहे (Delhi Congress incharge will also camp in Chhattisgarh ) हैं. वे यहां हरियाणा के कांग्रेस विधायकों के प्रशिक्षण में शामिल होंगे. विधायकों को राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान के संबंध में जानकारी देंगे. ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली कांग्रेस प्रभारी अपने साथ आलाकमान का संदेश भी लेकर आएंगे. जिसमे हरियाणा के विधायकों को अपनी लाइन से हटकर बगावत नहीं करने के लिए कहा जाएगा.क्योंकि हरियाणा से राज्यसभा (rajyasabha Election 2022) के लिए यदि एक भी वोट इधर से उधर गया तो अजय माकन को राज्यसभा भेजने का रास्ता बंद हो जाएगा.
सीएम भूपेश ने ली है जिम्मेदारी :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश के नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य राजीव शुक्ला (Newly elected Rajya Sabha member Rajeev Shukla) ने सोमवार को नवा रायपुर स्थित होटल में हरियाणा के विधायकों से मुलाकात की थी . इस दौरान दोनों ने वहां से पार्टी के नेताओं समेत विधायकों की बैठक ली. दोनों ने सभी विधायकों को पार्टी के प्रति निष्ठावान रहने की नसीहत देते हुए हरियाणा में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत को सुनिश्चित बताया.