रायपुर :राजधानी रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में शनिवार देर मनोरोग के मरीज के तीसरी मंजिल से कूदने का मामला सामने आया (Death of a patient who jumped from Mekahara Hospital) था. तीसरी मंजिल से कूदने के बाद मनोरोग मरीज मेकाहारा के छज्जे पर जा गिरा. जिससे मरीज गंभीर रूप से घायल हो गया. जैसे ही इसकी जानकारी अधिकारी कर्मचारी को को हुई उसे इलाज के लिए तुरंत एडमिट किया गया. इलाज के दौरान मरीज जयकुमार साहू की मौत हो गई है.
मेकाहारा अस्पताल से कूदे मरीज की मौत - CSP Kotwali Avinash Thakur
मेकाहारा अस्पताल में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां एक मरीज तीसरी मंजिल से कूदा जिसकी मौत आज हुई (Death of a patient who jumped from Mekahara Hospital) है.
जाने क्या था पूरा मामला : राजधानी रायपुर के मेकाहारा अस्पताल (Mekahara Hospital in capital Raipur) में शनिवार को एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. अंबेडकर अस्पताल के मनोरोग विभाग में कटनी के रहने वाले मरीज जयकुमार साहू अपना इलाज करा रहा था. शनिवार को जयकुमार साहू ने अपनी पत्नी से बाहर घूमने की जिद की. वही मरीज की मानसिक स्थिति खराब होने के कारण मरीज के पत्नी ने उसे बाहर घुमाने से मना कर दिया.जिसके बाद मरीज मेकाहारा के तीसरी मंजिल से कूद गया. तीसरी मंजिल से कूदने के बाद मरीज छज्जे पर आ गिरा जिससे मरीज के पैर की दोनों हड्डी और कमर में चोट आई थी. मरीज तो वापस अस्पताल में एडमिट किया गया था. लेकिन इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई है.