छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

Raipur Crime News: रायपुर में लूडो खेल रहे युवक पर चाकू से हमला, हालत गंभीर - Knife attack on youth playing ludo

Raipur latest news: रायपुर में चाकूबाजी अब आम बात हो गई है. मामूली बात पर किसी पर भी चाकूओं से हमला कर दिया जा रहा है. टिकरापारा थाना क्षेत्र में लूडो खेल रहे युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया. युवक की हालत गंभीर है.

Deadly attack on youth playing Ludo
रायपुर में लूडो खेल रहे युवक पर हमला

By

Published : Oct 3, 2022, 1:08 PM IST

Updated : Oct 3, 2022, 2:06 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मामूली बात पर हत्या और जानलेवा हमला का मामला थम नहीं रह है. ताजा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है, जहां लूडो खेल रहे एक युवक पर चाकू और रॉड से ताबड़तोड़ हमला किया गया है. गंभीर रूप से घायल युवक को आसपास के लोगों ने मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां युवक का उपचार चल रहा है.Deadly attack on youth playing Ludo in Tikrapara

क्या है मामला:पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र के संतोषी नगर इलाके का है. जहां मोहम्मद शरीफ और शहबाज लूडो खेल रहे थे इसी बीच आरोपी साजन और एक नाबालिग पहुंचा. दोनों मिलकर लूडो खेलने से मना करने की बात कहते हुए गाली गलौज करने लगे. इसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया. तभी आरोपी साजन और अपचारी बालक ने रॉड और चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और फरार हो गए. इसकी शिकायत पीड़िता के भाई ने थाने में दर्ज कराई है. Raipur crime news

surguja crime news : सरगुजा के उदयपुर में पति पत्नी की हत्या, डेढ़ साल के मासूम को भी नहीं छोड़ा

क्या कहते हैं अफसर:इस मामले को लेकर टिकरापारा थाना प्रभारी अमित बेरिया (Tikrapara police station in-charge Amit Beria) ने बताया कि "इस पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है. इसमें साजन के साथ अपचारी बालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के खिलाफ हत्या के प्रयास के तहत मामला दर्ज किया गया है." Knife attack on youth playing ludo

Last Updated : Oct 3, 2022, 2:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details