रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मामूली बात पर हत्या और जानलेवा हमला का मामला थम नहीं रह है. ताजा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है, जहां लूडो खेल रहे एक युवक पर चाकू और रॉड से ताबड़तोड़ हमला किया गया है. गंभीर रूप से घायल युवक को आसपास के लोगों ने मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां युवक का उपचार चल रहा है.Deadly attack on youth playing Ludo in Tikrapara
क्या है मामला:पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र के संतोषी नगर इलाके का है. जहां मोहम्मद शरीफ और शहबाज लूडो खेल रहे थे इसी बीच आरोपी साजन और एक नाबालिग पहुंचा. दोनों मिलकर लूडो खेलने से मना करने की बात कहते हुए गाली गलौज करने लगे. इसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया. तभी आरोपी साजन और अपचारी बालक ने रॉड और चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और फरार हो गए. इसकी शिकायत पीड़िता के भाई ने थाने में दर्ज कराई है. Raipur crime news