रायपुर: राज्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने मीडिया से चर्चा में बताया कि दंतेवाड़ा विधानसभा का उपचुनाव एसटी वर्ग के लिए आरक्षित सीट है. आचार संहिता पूरे जिले में लागू होगी.
13 प्वॉइंट्स में जानें दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव की जानकारी
राज्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने मीडिया से चर्चा के दौरान दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर कई जानकारी दी है.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
फैक्ट फाइल-
- नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि- 4 सितंबर
- नामवापसी की तिथि- 7 सितंबर
- मतदान- 23 सितंबर
- मतगणना- 27 सितंबर
- कुल मतदान केन्द्र- 273
- कुल मतदाता- 1 लाख 88 हजार 263
- पुरुष- 89,747
- महिला- 98,876
- पिंकबूथ- 5
- कुल 256 सेवा मतदाताओं को मतपत्र जारी किए जाएंगे
- EVM और VVPAT से होगा चुनाव
- विगत विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत- 62.03
- साल 2018 में- 60.67 प्रतिशत