रायपुर : प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़नी शुरू हो गई है. जिसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) और राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने चिंता जाहिर करते हुए लोगों को कोरोना से बचाव के लिए गाइडलाइन का पालन करने का आग्रह किया (danger of fourth wave of corona in Chhattisgarh) है.
जाने क्यों छत्तीसगढ़ में आ सकती है कोरोना की चौथी लहर मुख्य सचिव ने दिए निर्देश :राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन (State Chief Secretary Amitabh Jain) ने स्वास्थ्य विभाग को बूस्टर डोज का टीकाकरण बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं. आपको बता दें कि प्रदेश में प्राइवेट अस्पतालों में बूस्टर डोज लग रहे हैं. प्रदेश की बात करें तो 5 जगहों पर बूस्टर डोज लगाए जा रहे थे. प्रदेश में कोरोना को लेकर बुधवार की स्थिति देखें तो प्रदेश में बुधवार को 9 हजार 394 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 131 व्यक्ति संक्रमित मिले. हालांकि बुधवार को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 2% से नीचे 1.39% रही.
कितनी है प्रदेश में एक्टिव 585 एक्टिव मरीज की संख्या -
जिला एक्टिव मरीज
दुर्ग 92
राजनंदगांव 13
बालोद 10
बेमेतरा 8
कबीरधाम 26
रायपुर 152
धमतरी 1
बलौदा बाजार 20
महासमुंद 5
गरियाबंद 1
बिलासपुर 58
रायगढ़ 18
कोरबा 19
जांजगीर चांपा 9
मुंगेली 9
गौरेला पेंड्रा मरवाही 0
सरगुजा 41
कोरिया 25
सूरजपुर 31
बलरामपुर 12
जसपुर 14
बस्तर 7
कोंडागांव 0
दंतेवाड़ा 8
सुकमा 0
कांकेर 5
नारायणपुर 0
बीजापुर 1
टोटल 585
क्या कहते हैं पिछले एक हफ्ते के आंकड़ें-
डेट संक्रमित मरीज पाजिटिविटी दर कोरोना टेस्ट
16 जून 75 1.12% 6,725
17 जून 78 1.07% 7,320
18 जून 94 1.48% 6,372
19 जून 46 2.05% 2,248
20 जून 69 0.92% 7,477
21 जून 88 2.23% 3,944
22 जून 131 1.39% 9,394
आंकड़ों में साफ देखा जा सकता है कि पिछले 1 हफ्तों में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है. हालांकि पॉजिटिविटी दर पिछले 1 हफ्तों में लगातार ऊपर नीचे हो रहा है. पिछले 1 हफ्ते में पॉजिटिविटी दर 2 दिन 2% से ज्यादा रहा है. लेकिन धीरे-धीरे प्रदेश में पॉजिटिविटी दर और संक्रमित मरीजों की संख्या दोनों बढ़ रही है.
वायरस बदल रहा है आकार :कोरोना आईसीयू डिपार्टमेंट हेड डॉ ओपी सुंदरानी ने बताया कि " वायरस लगातार म्यूटेट होता है. कभी म्यूटेशन ज्यादा गंभीर होता है तो कभी म्यूटेशन होने पर वायरस कमजोर हो जाता है. वैक्सीनेशन का मतलब यह नहीं कि व्यक्ति दुबारा कोरोना संक्रमित नहीं हो सकता. वैक्सीनेशन लगाने से व्यक्ति अगर संक्रमित होता है तो वायरस का असर उसमें गंभीर देखने को नहीं मिलेगा.वैक्सीनेशन एक प्रोटेक्शन शील्ड की तरह काम करता है जो शरीर में एंटीबॉडी डेवलप कर देता है जिससे किसी भी तरह के वायरस से शरीर सुरक्षित रहता है. "
चिंता की नहीं है बात :डॉ ओपी सुंदरानी ने बताया " प्रदेश में एक बार फिर संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. लेकिन अभी हम देख रहे है कि संक्रमित मरीजों की संख्या तो बढ़ रही है. लेकिन उनमें संक्रमण गंभीर नजर नहीं आ रहा है. व्यक्ति होम आइसोलेशन में ही रहकर अपना ट्रीटमेंट करवा रहे तो वह ठीक हो जा रहा है. संक्रमण जरूर बढ़ रहा है लेकिन फिलहाल लोगों में इसका असर ज्यादा देखने को नहीं मिला है. कोरोना से बचने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाए और वैक्सीन जरूर लगाया जाए. "
बूस्टर डोज का कितना असर :राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ वीआर भगत ने बताया " प्रदेश में बूस्टर डोज़ को तेज़ी आए इसको लेकर प्रयास किया जा रहा है. प्रदेश में अबतक 4 करोड़ 11 लाख 43 हज़ार 209 वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके है. प्रदेश में 18 आयु वर्ष से ज्यादा लगभग सभी को वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है. प्रदेश में 18 आयु वर्ष से ज्यादा दूसरे डोज लगाने वालों की संख्या 88% है. प्रदेश में बूस्टर डोज लगाने वालों की संख्या काफी कम है. आंकड़ों पर नजर डालें तो बूस्टर डोज को लेकर आम लोगों में लापरवाही नजर आ रही है. "
कौन कर रहा है लापरवाही :राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ वी आर भगत ने बताया " 60 प्लस , फ्रंटलाइन वर्कर और स्वास्थ्य कर्मियों को सरकारी अस्पतालों में बूस्टर डोस लगाया जा रहा है. वही 18 आयु वर्ष से 59 आयु वर्ष के लोगों को केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार प्राइवेट अस्पतालों 386 रुपए देकर में बूस्टर डोज लगाना है. प्रदेश में सिर्फ 5 प्राइवेट अस्पतालों में बूस्टर डोज लगाया जा रहा है. जिसमे दुर्ग भिलाई में 3 , बिलासपुर के 1 और रायगढ़ के 1 अस्पताल में 18 आयु वर्ष से 59 आयु वर्ष के लोगों को बूस्टर डोज लगाया जा रहा (status of booster dose in chhattisgarh) है.
ये भी पढ़ें- सावधान...ये खबर डराने वाली है !
कहां लग रहे बूस्टर डोज :प्राइवेट अस्पतालों में बूस्टर डोज शुरू करवाने के लिए प्राइवेट अस्पताल को केंद्र सरकार के गाइडलाइन के अनुसार अपने हॉस्पिटल में नर्स और डॉक्टर रखने हैं. जिसके बाद वह स्वास्थ्य विभाग से परमिशन लेने के बाद कोविन पोर्टल से खुद प्राइवेट अस्पताल को वैक्सीन ऑर्डर करना है जिसके बाद वह वैक्सीन लगा सकता है. लेकिन 18 आयु वर्ष से 59 आयु वर्ष के लोग अस्पताल में बूस्टर डोज लगाने नहीं पहुंच रहे हैं. यही वजह है कि प्रदेश भर में 18 आयु वर्ष से 59 आयु वर्ष के सिर्फ 16 हज़ार 615 लोगों ने ही बूस्टर डोज लगाया है.