रायपुर:राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ पिछले 34 दिनों से प्रदेशव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे. गुरुवार को छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ के पदाधिकारी अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक अनीता नंदी से 4 बिंदुओं पर चर्चा के बाद हड़ताल समाप्त (Daily wage forest workers union strike ends) कर दिया है. अगर इनकी 4 बिंदुओं पर हुई चर्चा के बाद मांगें पूरी नहीं होती है तो साल 2023 में जनवरी या फरवरी महीने में फिर से छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ प्रदेश व्यापी अनिश्चितकालीन आंदोलन करेगा. Chhattisgarh news
डीएफओ और एडीएम ने प्रदर्शनकारियों से की चर्चा: छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री राम कुमार सिन्हा ने बताया कि "23 सितंबर को प्रधान मुख्य वन संरक्षक कार्यालय का घेराव करने का अल्टीमेटम दिया था. जिसके बाद गुरुवार को रायपुर के एसएसपी रायपुर वृत्त के मुख्य वन संरक्षक डीएफओ और एडीएम प्रदर्शन स्थल पहुंचे. उन्होंने प्रदर्शनकारियों से चर्चा की. इसके बाद दैनिक वेतन भोगी संघ के पदाधिकारियों ने नवा रायपुर स्थित अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक अनीता नंदी को 4 बिंदुओं का मांग पत्र सौंपा. इस पर सहमति बनने के बाद हड़ताल समाप्त कर दी गई है. लेकिन मांगें अगर पूरी नहीं होती है तो जनवरी या फिर फरवरी के महीने में प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा."