रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पिछले 1 महीने से दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ अपनी 2 सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल (Daily wage forest workers protest in Raipur) पर हैं. वन विभाग के कई कार्य पूरी तरह से ठप और बंद पड़े हुए हैं. कुछ दिनों पहले सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रदर्शन कर रहे दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को कार्य से पृथक करने का आदेश जारी कर दिया है. इसी आदेश के विरोध में दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ 23 सितंबर शुक्रवार को नवा रायपुर स्थित प्रधान मुख्य वन संरक्षक कार्यालय का घेराव करेंगे. घेराव के इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के लगभग 5 हजार दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के शामिल होने की संभावना है. Raipur news
दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का हल्लाबोल:छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री राम कुमार सिन्हा ने बताया कि "पिछले महीने की 20 अगस्त से अपनी 2 सूत्रीय मांग स्थायीकरण और नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदेश भर के दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. बावजूद इसके शासन प्रशासन, मंत्री और सांसद की तरफ से अब तक कोई सकारात्मक जवाब प्रदर्शनकारियों को नहीं मिला है. अब प्रदर्शनकारी आरपार की लड़ाई के मूड में हैं. नवा रायपुर स्थित प्रधान मुख्य वन संरक्षक के कार्यालय का 23 सितंबर को घेराव करेंगे.
यह भी पढ़ें:बेमेतरा में रसोइया संघ का अनिश्चितकालीन धरना शुरू