रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे प्रदेश कार्यालय में भाजपा कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई. बैठक में भाजपा ने आगामी कार्यक्रमों को लेकर रणनीति बनाई. इस दौरान रायपुर में प्रेसवार्ता आयोजित की गई. जिसमें भाजपा नेताओं ने अपने आप को आदिवासी हितैषी बताते हुए हमेशा आदिवासियों के साथ खड़े रहने का दावा किया. बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, सह प्रभारी नितिन नवीन, पूर्व सीएम रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित अन्य नेता शामिल हुए. (D Purandeshwari statement on Hasdeo Aranya case )
हसदेव अरण्य केस में डी पुरंदेश्वरी का बयान हसदेव मामले में भाजपा आदिवासियों के साथ:रायपुर में कोर कमेटी के बैठक से पहले कुशाभाऊ ठाकरे भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई थी. भाजपा पदाधिकारियों की बैठक के बाद संयुक्त प्रेसवार्ता में पुरंदेश्वरी ने कहा कि " हम आदिवासियों के पास जा रहे हैं. उन्हें विश्वास दिलाएंगे कि हम उनके साथ हैं" (BJP core committee meeting at Kushabhau Thackeray state office )
हसदेव अरण्य मामले में राहुल के आदेश का हम करेंगे पालन: रविंद्र चौबे
धर्मांतरण आदिवासी संस्कृति और सभ्यता पर हमला :बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने कहा कि " हम हमेशा से आदिवासियों के साथ है. आदिवासियों के साथ जो भी अत्याचार हो रहा है, सरकार आदिवासियों को उनका हक नहीं दे रही है. आदिवासियों को उनका हक दिलाने के लिए हम हमेशा आदिवासियों के साथ खड़े हैं. हम एक कार्यक्रम चला रहे हैं. जिसके तहत भाजपा एससी मोर्चा सभी आदिवासियों के पास जा रहा है. उन्हें यह विश्वास दिला रहे हैं कि भाजपा उनके साथ हैं. धर्मांतरण एक सामाजिक मुद्दा नहीं है. बल्कि धर्मांतरण आदिवासी संस्कृति और सभ्यता पर हमला है. इसीलिए हम हमेशा आदिवासियों के साथ खड़े हैं.
हसदेव अरण्य का मामला:हसदेव अरण्य मामले में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां आदिवासियों के साथ खड़े होने का दावा कर रही है. कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि हसदेव में खनन अनुमति के खिलाफ चल रहे आंदोलन की उनको जानकारी है. इस पर बात चल रही है, आगामी कुछ हफ्तों में इसका नतीजा दिखेगा. इधर बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी की कहना है कि आदिवासियों के पास जाकर उन्हें विश्वास दिलाया जायगा कि भाजपा उनके साथ हैं.