छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रायपुर में रिटायर्ड महिला अफसर से लाखों की ठगी, जानिए कैसे शातिरों ने लगाया चूना - रायपुर एफएसएल की रिटायर्ड संयुक्त संचालक से ठगी

Cyber ​​fraud from retired female officer in Raipur : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ठगी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शातिर बदमाश आए दिन किसी ना किसी को अपना शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है, जहां शातिर ठगों ने एफएसएल की रिटायर्ड महिला अफसर से ठगी की है.

Cyber ​​fraud from retired female officer in Raipur
रायपुर में रिटायर्ड महिला से ठगी

By

Published : Feb 8, 2022, 1:26 PM IST

Updated : Feb 8, 2022, 1:43 PM IST

रायपुर:साइबर ठगों ने बुजुर्ग महिला के खाते से पैसे उड़ाए. एफएसएल की रिटायर्ड संयुक्त संचालक (Retired Joint Director of Raipur FSL cheated) डॉ. शेषा सक्सेना ने तेलीबांधा थाने में लिखित शिकायत की है. महिला ने बताया है कि उनके खाते से करीब एक लाख रुपये ठगों ने उड़ा दिए हैं. पीड़ित महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

रायपुर में मोबाइल नंबर की वैलिडिटी का झांसा देकर ठगी

पीड़िता के मुताबिक शातिर ठगों ने फोन कर कहा कि आपने अपने मोबाइल नंबर को बीएसएनल से जियो में पोर्ट करवाया है. आपके मोबाइल नंबर की वैलिडिटी जल्द ही खत्म होने वाली है. यदि इस नंबर को जारी रखना है तो आपको रिचार्ज करना होगा. शातिर ठगों के झांसे में आकर पीड़िता ने फोन पे के माध्यम से 10 रुपये का रिचार्ज किया. इसके बाद ठगों ने खाते से दो बार में 99 हजार रुपये निकाल लिए. खाते से रकम गायब होने का मैसेज आते ही महिला के होश उड़ गए. तुरंत बैंक फोन कर अपना खाता बंद कराया. इसके बाद पुलिस से शिकायत की गई.

सरगुजा में पीएम आवास की जांच ने चौंकाया, 450 के पास पहले से था पक्का मकान, 800 से अधिक हितग्राही गायब

साइबर टीम मामले की जांच में जुटी

तेलीबांधा थाना टीआई सोनल ग्वाला ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज (cheating on elderly woman in raipur) कर ली गई है. अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले को पुलिस साइबर सेल के पास भेजा गया है. साइबर टीम मामले की जांच में जुट गई है. जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे।

एक महीने में करीब 2 करोड़ की धोखाधड़ी

शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पिछले 1 माह में 30 से ज्यादा धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज हुई है. जिसकी कुल रकम करीब 60 लाख रुपये बताई जा रही है. इसमें से 20 से अधिक मामले ऐसे हैं, जिसको साइबर ठगों ने अंजाम दिया है. जिसकी कुल कीमत करीब 60 लाख रुपए है. हालांकि पुलिस की टीम इन ठगों को पकड़ने के लिए झारखंड, दिल्ली समेत कई राज्यों में छापेमार कार्रवाई कर रही है, लेकिन कोई बड़ी कामयाबी हाथ नहीं लगी है.

Last Updated : Feb 8, 2022, 1:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details