रायपुर:रायपुर के भाजपा सांसद सुनील सोनी के पास ठगों के फोन कॉल आ रहे थे . पिछले कुछ दिनों से ठगों ने सांसद सुनील सोनी को अपने झांसे में लेने का प्रयास किया. अलग अलग तरीके से ठग बात करके सांसद को ठगने की कोशिश करने लगे लेकिन वे इसमें कामयाब नहीं हो पाए. जिसके बाद ठगों के झांसे में आने के पहले ही सांसद सुनील सोनी ने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी .cyber fraud attempt with mp sunil soni
सांसद सुनील सोनी के साथ साइबर फ्रॉड की कोशिश: सांसद सुनील सोनी को अलग-अलग 7 से 8 फोन नंबरों से लगातार फोन कॉल आ रहे थे. फोन कॉल करने वाले यहां वहां की बात करके सांसद को अपने झांसे में लेना चाहते थे, लेकिन सांसद ठगों के झांसे में आने के पहले ही समझ गए कि उन्हें ब्लैकमेल करने या धोखाधड़ी में फंसाने की कोशिश हो रही है. जिसके बाद उन्होंने सभी फोन नंबरों को साइबर टीम को देकर इस मामले में जांच करने और आरोपियों को जल्द पकड़ने की शिकायत की है. फिलहाल इस मामले की जांच साइबर टीम कर रही है.