छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

सांसद सुनील सोनी को झांसे में लेकर ब्लैकमेल की कोशिश - raipur news

Cyber ​​fraud attempt with MP Sunil Soni: रायपुर में साइबर ठग आम लोगों के साथ खास लोगों को भी अपने झांसे में लेने की कोशिश कर रहे हैं. रायपुर सांसद सुनील सोनी के साथ भी ऑनलाइन फ्रॉड की कोशिश की गई. हालांकि वे इसमें कामयाब नहीं हो पाए. सोनी ने इसकी शिकायत साइबर सेल में की है.

cyber fraud attempt with mp sunil soni
सांसद सुनील सोनी के साथ साइबर फ्रॉड की कोशिश

By

Published : Oct 8, 2022, 6:43 AM IST

Updated : Oct 8, 2022, 9:21 AM IST

रायपुर:रायपुर के भाजपा सांसद सुनील सोनी के पास ठगों के फोन कॉल आ रहे थे . पिछले कुछ दिनों से ठगों ने सांसद सुनील सोनी को अपने झांसे में लेने का प्रयास किया. अलग अलग तरीके से ठग बात करके सांसद को ठगने की कोशिश करने लगे लेकिन वे इसमें कामयाब नहीं हो पाए. जिसके बाद ठगों के झांसे में आने के पहले ही सांसद सुनील सोनी ने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी .cyber fraud attempt with mp sunil soni

सांसद सुनील सोनी के साथ साइबर फ्रॉड की कोशिश: सांसद सुनील सोनी को अलग-अलग 7 से 8 फोन नंबरों से लगातार फोन कॉल आ रहे थे. फोन कॉल करने वाले यहां वहां की बात करके सांसद को अपने झांसे में लेना चाहते थे, लेकिन सांसद ठगों के झांसे में आने के पहले ही समझ गए कि उन्हें ब्लैकमेल करने या धोखाधड़ी में फंसाने की कोशिश हो रही है. जिसके बाद उन्होंने सभी फोन नंबरों को साइबर टीम को देकर इस मामले में जांच करने और आरोपियों को जल्द पकड़ने की शिकायत की है. फिलहाल इस मामले की जांच साइबर टीम कर रही है.

ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाली कंपनी का खाता सीज, खातों के 55 लाख पुलिस ने कराया होल्ड

रायपुर में बढ़ रहा साइबर अपराध: सांसद सुनील सोनी के पास जितने भी फोन नंबरों से फोन आया था, उन नंबरों को सांसद सुनील सोनी ने ब्लॉक कर दिया है. सुनील सोनी का यह भी कहना है कि इस तरह के फोन कॉल आम लोगों को भी कई बार आते हैं. ऐसे में आम लोगों को सतर्क और सावधान होकर अनजान लोगों से ज्यादा देर तक बात नहीं करना चाहिए. अगर आपको लगे कि आपके साथ कोई डिजिटल फ्रॉड हुआ है, तो इसकी तुरंत शिकायत करनी चाहिए. साइबर अपराध या ठगी के शिकार होने की स्थिति में टोल फ्री नंबर 1930 पर कॉल करें या फिर cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन भी शिकायत की जा सकती है, या रायपुर साइबर सेल की लैंडलाइन नंबर 07714247109 पर भी इसकी जानकारी दी जा सकती है .

Last Updated : Oct 8, 2022, 9:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details