रायपुरःछत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बाजार एक बार फिर गुलजार हो गए हैं. कोरोना का ग्राफ कम होते ही लोग बड़ी संख्या में दीपावली पर खरीदारी करने बाजार पहुंच रहे हैं. राजधानी के बाजार रंग बिरंगी लाइटों से लेकर कई तरह की मूर्तियां, मोमबत्ती, झालर सहित कई सजावटी सामान से सज गए हैं. रंगोली का मार्केट (Rangoli market) भी तरह तरह के रेडीमेड रंगोली डिजाइन (readymade rangoli designs) से पटा पड़ा है. बाजार में भारी संख्या में महिलाएं रंगोली खरीद रही हैं. दुकानदारों की मानें तो महिलाएं इस बार रेडीमेड डिजाइन के रंगोली ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
इस दिवाली रेडीमेड डिजाइन की रंगोली से सजेगा घर-आंगन, बाजारों में बढ़ी मांग - ready made design Rangoli
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बाजार एक बार फिर गुलजार हो गए हैं. कोरोना का ग्राफ (Corona graph) कम होते ही लोग बड़ी संख्या में दीपावली पर खरीदारी करने बाजार पहुंच रहे हैं. राजधानी के बाजार रंग बिरंगी लाइटों (light) से लेकर कई तरह की मूर्तियां, मोमबत्ती, झालर सहित कई सजावटी सामान (decorative items) से सज गए हैं. त्योहार को लेकर अलग-अलग बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिली.
मासिक शिवरात्रि 2021: पूजा में भूलकर भी नहीं करें यह गलती, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान
सबसे अधिक बिक रही लाल और सफेद रंग की रंगोली
राजधानी के बाजारों में लाल और सफेद रंग की रंगोली सबसे अधिक बिक रही है. हालत यह है कि सुबह का माल शाम होते ही खत्म हो जा रहा है. हालांकि बाकी रंगों को भी महिलाएं खरीद रही है लेकिन लाल और सफेद रंग सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं. दुकानदार मयंक कहते हैं कि 25 कलर की रंगोली उनके दुकान में मौजूद है. ग्राहक इन रंगों को भी पसंद कर रहे हैं.
गोल बाजार में भारी भीड़
राजधानी रायपुर के गोल बाजार में इतनी भीड़ है कि पैर रखने के लिए भी जगह नहीं है. रंगोली दुकानदारों के पास ग्राहकों की कतारें लगी हुई हैं. दुकानदारों के पास दो मिनट बात करने का समय भी नहीं दिखा क्योंकि ग्राहक लगातार रंगोली की मांग कर रहे थे. यह केवल गोल बाजार की स्थिति नहीं. बाकी जगहों पर भी ग्राहकों की भीड़ कुछ ऐसी ही देखने को मिली.