रायपुर :छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होने लगी है. इसके साथ ही राजधानी की सड़कों पर भीड़ फिर से जमा होने लगी है. संक्रमितों की संख्या कम होने और छूट मिलने के बाद लोग अब लापरवही बरतने लगे हैं. बाजारों में आम दिनों से ज्यादा भीड़ दिखाई देने लगी है. अनलॉक होने के साथ ही लोग अब खरीदारी के लिए निकलने लगे हैं. रविवार को पहले की तरह ही नजारा देखने को मिला. ETV भारत ने शहर के अलग- अलग जगहों पर जाकर जायजा लिया.
टीम जब शहर के मालवीय रोड और संडे बाजार पहुंची तो वहां कुछ दुकानों को छोड़कर सभी दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न के बराबर था. कई जगहों पर लोगों ने मास्क भी नहीं लगाए थे. बाजार में भीड़ लगाकर लोग खरीदारी कर रहे थे. सैनिटाइजर दुकानों में शो-पीस की तरह रखा हुआ था, जिसका इस्तमाल एक-दो ग्राहक ही कर रहे थे.
मरीज ड्राइव में लगा जाम
रविवार के दिन रायपुर के तेलीबांधा तालाब मरीन ड्राइव में लोगों की भीड़ देखने का मिली. लोग इतनी ज्यादा संख्या में मरीन ड्राइव पहुंचे थे कि सड़क पर लंबा जाम लगा हुआ था. तेलीबांधा तालाब के किनारे लगे फूड स्टाल में भी लोगों की भीड़ देखने को मिली. वहां पर भी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही थी.
तीरथगढ़ जलप्रपात: पर्यटकों के बढ़ने से कोरोना संक्रमण का बढ़ा खतरा
नियमों की उड़ रही धज्जियां
जिला प्रशासन के जारी नियम के मुताबिक रविवार रात 8 बजे के बाद शहर के दुकानों को बंद करने का आदेश है. इन नियमों को लेकर दुकानदार भी लापरवाह नजर आए. लोग भी समय की परवाह किए बगैर दुकानों में डटे रहे. पुलिस की समझाइश के बाद भी बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ बनी रही.