छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

तीसरी लहर को न्योता दे रहे हैं रायपुर में लोग, बाजारों में भीड़, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग भूले - corona in raipur

लापरवाही देख कर ऐसा लगता है कि राजधानी रायपुर में कोरोना का डर लोगों के अंदर से निकल चुका है. बाजारों में पहले से ज्यादा भीड़ नजर आने लगी है. कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी एक्सपर्ट्स दे रहे हैं लेकिन लोगों के बीच सतर्कता नजर नहीं आ रही है.

people have become careless about corona in raipur
बाजार में भीड़

By

Published : Jul 12, 2021, 10:41 AM IST

Updated : Jul 12, 2021, 1:33 PM IST

रायपुर :छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होने लगी है. इसके साथ ही राजधानी की सड़कों पर भीड़ फिर से जमा होने लगी है. संक्रमितों की संख्या कम होने और छूट मिलने के बाद लोग अब लापरवही बरतने लगे हैं. बाजारों में आम दिनों से ज्यादा भीड़ दिखाई देने लगी है. अनलॉक होने के साथ ही लोग अब खरीदारी के लिए निकलने लगे हैं. रविवार को पहले की तरह ही नजारा देखने को मिला. ETV भारत ने शहर के अलग- अलग जगहों पर जाकर जायजा लिया.

सोशल डिस्टेंसिंग भूले लोग

टीम जब शहर के मालवीय रोड और संडे बाजार पहुंची तो वहां कुछ दुकानों को छोड़कर सभी दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न के बराबर था. कई जगहों पर लोगों ने मास्क भी नहीं लगाए थे. बाजार में भीड़ लगाकर लोग खरीदारी कर रहे थे. सैनिटाइजर दुकानों में शो-पीस की तरह रखा हुआ था, जिसका इस्तमाल एक-दो ग्राहक ही कर रहे थे.

मरीज ड्राइव में लगा जाम

रविवार के दिन रायपुर के तेलीबांधा तालाब मरीन ड्राइव में लोगों की भीड़ देखने का मिली. लोग इतनी ज्यादा संख्या में मरीन ड्राइव पहुंचे थे कि सड़क पर लंबा जाम लगा हुआ था. तेलीबांधा तालाब के किनारे लगे फूड स्टाल में भी लोगों की भीड़ देखने को मिली. वहां पर भी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही थी.

तीरथगढ़ जलप्रपात: पर्यटकों के बढ़ने से कोरोना संक्रमण का बढ़ा खतरा

नियमों की उड़ रही धज्जियां

जिला प्रशासन के जारी नियम के मुताबिक रविवार रात 8 बजे के बाद शहर के दुकानों को बंद करने का आदेश है. इन नियमों को लेकर दुकानदार भी लापरवाह नजर आए. लोग भी समय की परवाह किए बगैर दुकानों में डटे रहे. पुलिस की समझाइश के बाद भी बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ बनी रही.

नाईट चौपाटी में भी भीड़

शहर के MG रोड इलाके में नाईट चौपाटी लगती है. जिला प्रशासन के नियमानुसार समय से दुकानों को बंद करने की आदेश है, लेकिन यहां दुकानदारों और लोगों की लापरवाही देखने को मिली.

कब दूर होगा कोरोना वैक्सीन का संकट! वैक्सीनेशन सेंटर्स पर लगे ताले, टीके की कमी

तीसरी लहर का खतरा

लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद आम जनता के मन में अब संक्रमण का डर कम देखने को मिल रहा है. एक और जहां स्वास्थ्य विभाग कोरोना की तीसरी लहर से बचने की तैयारियां में जुटा हुआ है. वहीं शहर की जनता के अंदर से कोरोना का भय खत्म होता दिखाई दे रहा है. लोगों ने ऐसे ही लापरवाही बरतना जारी रखा तो तीसरी लहर का खतरा और भी बढ़ सकता है.

घट रही मरीजों की संख्या लेकिन खतरा बरकरार

छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या कम होती जा रही है. रविवार को 22 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की गई. जिसमें 188 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं आज 3 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 263 है. रविवार को सबसे ज्यादा सुकमा में 24 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. हालांकि बस्तर में एक्टिव मरीजों की संख्या चिंता का विषय बनी हुई है.

Last Updated : Jul 12, 2021, 1:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details