कोरोना काल में भी नहीं घटा आपराधिक ग्राफ, एनसीआरबी की रिपोर्ट में खुलासा
कोरोना संक्रमण (corona infection) के दौरान अन्य राज्यों की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी लगातार लाॅकडाउन (lockdown) की घोषणा की जाती रही. लेकिन आप को यह जानकर काफी हैरानी होगी कि इस लाॅकडाउन के दौरान प्रदेश में अपराध के मामलों (crime cases) ने पिछले सारे रिकाॅर्ड (all records) को तोड़ दिया. इसका खुलासा अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की ओर से जारी रिपोर्ट (Report) में हुआ है.
कोरोना काल में भी नहीं घटा आपराधिक ग्राफ, एनसीआरबी की रिपोर्ट में खुलासा
By
Published : Sep 15, 2021, 10:42 PM IST
रायपुरः राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) ने बुधवार को राज्यों में अपराध (Crime) से संबंधित अपनी रिपोर्ट (Report) जारी की. इस रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमण (corona infection) और लाॅकडाउन (lockdown) के बावजूद भी राज्य में अपराधिक गतिविधियों (criminal activities) में कोई कमी नहीं आई. आंकड़ों पर गौर करें तो साल 2019 के सापेक्ष 2020 में 3, 960 आपराधिक मामले अधिक सामने आए.
एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में साल 2018 में 60178 और इसके अगले साल 2019 में 1078 मामलों की बढ़ोत्तरी के साथ कुल 61256 मामले दर्ज किए गए थे. लेकिन इसी के अगले साल यानी वर्ष 2020 में राज्य भर में 65216 आपराधिक मामले दर्ज किए गए.
2020 में राज्य में हुए अपराध पर एक नजरः
दहेज हत्या
71
हत्या
901
हिट एंड रन के मामले
1749
महिला हिंसा
1187
बलात्कार
1210
बलात्कार की कोशिश
118
चोरी
2987
लूट
498
डकैती
84
धोखाधड़ी
362
साल भर तक अपराध से कराहता रहा पूरा प्रदेश
देखा जाय तो एनसीआरबी की आपराधिक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2020 में छत्तीसगढ़ महिलाओं से हिंसा (violence against women), बलात्कार (rape), हत्या (the killing), लूट (booty), चोरी (Theft), डकैती (Robbery), धाेखाधड़ी (Fraud) आदि आपराधिक वारदातों (criminal offenses) के बोझ तले कराहता रहा. एक तरफ सरकार कोरोना संक्रमण के मद्देनजर समय-समय पर लाॅकडाउन की घोषणा करती रही. लोग घरों में कैद थे. सड़कों पर आवागमन बंद था. इधर, दुनिया में संलिप्त अपराधी बेखौफ (criminal fearless) अपराधों को अंजाम देते रहे. राज्य में एक ही साल में बढे़ अपराध के ग्राफ बता रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में अपराधियों का मनोबल किस कदर बढ़ा हुआ है और पुलिस प्रशासन (police administration) इस पर अंकुश लगाने में नाकाम रही है.