रायपुरः राजधानी रायपुर आपराधिक घटनाओं की बोझ (Burden of Raipur Criminal Incidents) तले कराह रही है. आपराधिक ग्राफ बढ़ गया है. चोरी, डकैती, लूट, छिनैती की वारदातों से लोग दहशत में जी रहे हैं. ताजा मामला देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है.
यहां अज्ञात चोरों ने मंडी गेट स्थित कृष्णा ज्वेलर्स की दुकान में सेंधमारी (burglary in krishna jewelers shop) की. दुकान का शटर तोड़कर करीब 25 लाख कीमती जेवर उड़ा ले गए.
दंतेवाड़ा में नक्सलियों की जनप्रतिनिधियों को धमकी: 'पुलिस का साथ देने वालों को मिलेगी मौत की सजा'