रायपुर:आज होने वाले IPL Auction 2022 में छत्तीसगढ़ के 5 खिलाड़ी भी शामिल (Cricket players of Chhattisgarh bid in IPL Auction 2022) हैं. छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम के कप्तान हरप्रीत सिंह भाटिया (Chhattisgarh cricket team captain Harpreet Singh Bhatia), अमनदीप खरे, शशांक सिंह, अजय मंडल और शुभम सिंह के नाम बोली में शामिल किए गए हैं. हरप्रीत की बेस प्राइज 40 लाख रुपये हैं. बाकी चार खिलाड़ियों की बेस प्राइज 20 लाख रुपये हैं. छत्तीसगढ़ से 20 खिलाड़ियों ने नीलामी में शामिल होने के लिए आवेदन दिया था. जिसमें से पांच खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट हुए हैं. इनमें से एक खिलाड़ी शुभम सिंह को गुजरात लायंस की टीम ने खेलने का मौका दिया था.
IPL Auction 2022: छत्तीसगढ़ के इन खिलाड़ियों की भी लगेगी बोली - छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम के कप्तान हरप्रीत सिंह भाटिया
Cricket players of Chhattisgarh bid in IPL Auction 2022: छत्तीसगढ़ के पांच क्रिकेट खिलाड़ियों की बोली भी IPL Auction 2022 में लगेगी. जानिए उनके नाम
![IPL Auction 2022: छत्तीसगढ़ के इन खिलाड़ियों की भी लगेगी बोली Cricket players of Chhattisgarh bid in IPL Auction 2022](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14445056-thumbnail-3x2-img.jpg)
आईपीएल नीलामी 2022 में छत्तीसगढ़ के क्रिकेट खिलाड़ियों की बोली
Last Updated : Feb 12, 2022, 12:50 PM IST
TAGGED:
IPL Auction 2022