रायपुर: पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी (Former PM Atal Bihari Vajpayee) को छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता (Creator of Chhattisgarh Atal Bihari Vajpayee) के तौर पर जाना जाता है. यही वजह है कि जब जब छत्तीसगढ़ का जिक्र होता है. सबसे पहले पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का नाम लिया जाता है. छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण का श्रेय वाजपेयी जी को जाता (Atal ji created state Chhattisgarh) है. क्योंकि उनके प्रधानमंत्री काल में ही छत्तीसगढ़ राज्य का गठन (Formation of Chhattisgarh State) हुआ. 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary 2021) की जयंती है. पूरा प्रदेश उनको नमन कर रहा है.
वाजपेयी जी की मजबूत इच्छा शक्ति से हुआ छत्तीसगढ़ राज्य का गठन
साल 1998-99 में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 1998-99) के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी ने रायपुर के सप्रे मैदान में आम सभा को संबोधित किया था. सप्रे मैदान से उन्होंने राज्य की जनता से प्रदेश की 11 सीटों पर बीजेपी को जिताने की अपील की थी. उन्होंने प्रदेश की जनता से कहा था कि यदि आप भाजपा के 11 सांसदों को लोकसभा में भेजेंगे और केन्द्र में भाजपा सरकार बनेगी. तो मैं वादा करता हूं कि छत्तीसगढ़ राज्य बना दूंगा. राज्य की जनता ने 11 में से 7 बीजेपी सांसद चुनकर छत्तीसगढ़ से लोकसभा में भेजे. इसके बाद चुनाव में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में केन्द्र में सरकार बनी. अटल जी ने अगस्त 2000 में छत्तीसगढ़ को अलग राज्य बनाने का प्रस्ताव पास किया. इसके फलस्वरूप नवंबर 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना की गई. यही वजह है कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माता (Atal Bihari Vajpayee creator of Chhattisgarh) कहा जाता है. छत्तीसगढ़ को अलग राज्य बनाने की मांग साल 1965 से की जा रही थी. किसी राजनेता ने इसे पूरा नहीं किया. लेकिन पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने इसे पूरा कर दिखाया
ब्राह्मणों को रिझाने की कोशिश, अटल बिहार वाजपेयी के नाम पर होगा यमुना एक्सप्रेसवे !