रायपुर: छत्तीसगढ़ सहित राजधानी रायपुर में भी हरेली का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में भी हरेली को लेकर एक भव्य आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सपरिवार शामिल हुए. मुख्यमंत्री निवास में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री, विधायक, पार्टी पदाधिकारी सहित सैकड़ों की संख्या में आम जन मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दूर-दूर से कलाकार भी पहुंचे.
गौमूत्र खरीदी योजना से मिलेगा जबरदस्त लाभ:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी को हरेली पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि "2 साल पहले गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी शुरू की गई थी. आज गौमूत्र खरीदी योजना की शुरुआत की जा रही है. इसका योजना का प्रदेशवासियों को जबरदस्त लाभ मिलेगा."
छत्तीसगढ़ में हरेली तिहार के मौके पर गौमूत्र खरीदी योजना का शुभारंभ