छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को रिकॉर्ड 2,284 नए कोरोना मरीज मिले, अबतक 315 की मौत - छत्तीसगढ़ कोविड19 अपडेट

covid 19 latest update in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ कोविड19 अपडेट

By

Published : Sep 3, 2020, 7:03 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:10 AM IST

00:02 September 04

छत्तीसगढ़ में गुरुवार को रिकॉर्डतोड़ 2,284 नए कोरोना मरीज मिले

छत्तीसगढ़ में गुरुवार देर रात तक 1,447 और नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. राज्य में गुरुवार को कुल 2,284 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं गुरुवार को 16 मरीजों ने दम तोड़ दिया है. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 18 हजार 702 हो गई है. अबतक 315 लोग अपनी जानग गवां चुके हैं. 

21:40 September 03

छत्तीसगढ़ में कोरोना से गुरुवार को 13 लोगों की मौत

छत्तीसगढ में कोरोना बेलगाम हो गया था, पिछले एक सप्ताह में हर रोज कोरोना वायरस के 1 हजार से ज्यादा मरीजों की पहचान की जा रही थी, लेकिन गुरुवार को छत्तीसगढ़ वासियों के लिए राहत भरी खबर है. बाकी दिनों की अपेक्षा कम कोरोना मरीज मिले हैं. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुरूवार को 837 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई. 

वहीं 730 कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि कोरोना से 13 लोगों की मौत हुई है. वहीं प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के 36 हजार 520 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 18 हजार 950 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में 17 हजार 258 कोरोना के एक्टिव केस हैं. जबकि अब तक कोरोना वायरस से 312 लोगों की मौत हो चुकी है.   

17:37 September 03

बिलासपुर में कोरोना से डिप्टी रेंजर की मौत, बेलगहना वन परिक्षेत्र के खोंगसरा में थे पदस्थ

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. साथ ही कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. जानकारी के मुताबिक बिलासपुर में कोरोना से डिप्टी रेंजर की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि डिप्टी रेंजर बेलगहना वन परिक्षेत्र के खोंगसरा में पदस्थ थे. बीते दिनों उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उनको बिलासपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन डिप्टी रेंजर ने इलाज के दौरान बिलासपुर जिला अस्पताल में अंतिम सांस ली. छत्तीसगढ़ में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 300 पहुंच गई है.

11:42 September 03

कोरबा में मिले 55 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

कोरबा जिले में बुधवार को अब तक के सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. बुधवार को 55 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. कोरबा में कुल संक्रमितों की संख्या 818 हो गई है. एक्टिव केसेज़ 200 से भी ज्यादा हैं. बालको क्षेत्र में 11 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके अलावा एमपी नगर में एक ही परिवार के 4 लोग संक्रमित मिले हैं.

11:39 September 03

बेमेतरा में एक ही दिन में मिले 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

मेडिकल बुलेटिन

बेमेतरा में बुधवार को 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें 8 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं. अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 166 तक पहुंच गई है. बुधवार को जिले के साजा, बेरला और नवागढ़ ब्लॉक में पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई गई.

  • बेरला क्षेत्र में 3
  • सिंगदेही से 1
  • साजा ब्लॉक के शहरी क्षेत्र से 2
  • देवकर से 1
  • कारेसरा से 1
  • नवागढ़ ब्लॉक के सम्बलपुर से 4

11:36 September 03

कटघोरा नगर पालिका का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, दफ्तर हुआ सील

नगर पालिका कटघोरा

छत्तीसगढ़ का पहला हॉटस्पॉट कटघोरा फिर करोना से बेहाल हो चुका है. कटघोरा में 2 दिनों के अंदर व्यापारी सहित 10 मरीज मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया है. कटघोरा में 2 अप्रैल से अब तक 50 मरीज मिले हैं, जबकि अब तक 35 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. 15 लोगों का इलाज जारी है. बुधवार को नगर पालिका परिषद में कार्यरत एक कर्मचारी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद से ही दफ्तर को सील कर दिया गया है. 

06:03 September 03

COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में एक दिन में 837 मरीजों की पहचान, 730 लोग डिस्चार्ज

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. बुधवार को अब तक के सबसे ज्यादा मरीजों की पहचान हुई है. एक ही दिन में 2 हजार 269 मरीज पॉजिटिव मिले हैं. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या 35 हजार 683 हो गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो छत्तीसगढ़ में इस समय तक 17 हजार 164 मरीजों का इलाज जारी है. बुधवार को कोरोना संक्रमित 12 लोगों की मौत हो गई है. अब तक छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से 299 लोगों की मौत हो चुकी है. 

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details