छत्तीसगढ़ में आज कुल 44 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 116 कोरोना से पीड़ित मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए है.
COVID19 UPDATE: स्वास्थ्य विभाग के 3 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, 940 के पार एक्टिव केस - एम्स रायपुर
22:26 June 15
44 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान
22:26 June 15
स्वास्थ्य विभाग के 3 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
डोंगरगांव में स्वास्थ्य विभाग के 3 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. डोंगरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एक कर्मचारी, आयुष विभाग का एक कर्मचारी और एक नर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस बात की पुष्टि डोंगरगांव बीएमओ ने की है. संक्रमित मरीजों को मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव ले जाने की तैयारी की जा रही है.
18:06 June 15
जेल में बंद कैदी निकला कोरोना पॉजिटिव
रायपुर में 6 नए कोरोना पॉजिटव मरीजों की पहचान की गई है. जेल में बंद कैदी की रिपोर्ट भी पॉजिटव आई है. कैदी को अलग बैरक में रखने की बात कही जा रही है.
11:51 June 15
रायपुर AIIMS में लकवाग्रस्त कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत
महासमुंद के रहने वाले लकवाग्रस्त मरीज की मौत रायपुर AIIMS में कोरोना से हो गई है. 4 जून को उसे रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में वेंटिलेटर पर रखा गया था. इस दौरान उनकी आरटी-पीसीआर जांच में कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. इसके बाद मरीज को रायपुर एम्स में भर्ती किया गया था. इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई. छत्तीसगढ़ में कोरोना से 8 लोगों की मौत हो चुकी है.
11:36 June 15
राजनांदगांव के डोंगरगांव में एक युवक कोरोना पॉजिटिव
राजनांदगांव के डोंगरगांव में एक युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है. मटिया वार्ड में रहने वाला युवक दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचा था. जिसके बाद युवक का सैंपल लिया गया, जिसमें वो कोरोना संक्रमित पाया गया. युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है.
06:09 June 15
COVID19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1600 के पार
छत्तीसगढ़ में रविवार को कुल 113 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 84 कोरोना पीड़ित मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. कोरबा में फिर कोरोना संक्रमितों के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. जिले में एक साथ 44 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं बलरामपुर जिले में 28 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. छत्तीसगढ़ में कुल संक्रमितों की संख्या एक हजार 662 है. वहीं प्रदेश में अभी 939 एक्टिव केसेज हैं.