छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रायपुर: इनडोर स्टेडियम में शुरू हुआ कोविड-19 अस्पताल, पहले दिन ही भर्ती हुए 19 मरीज - बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम रायपुर

राजधानी रायपुर के इनडोर स्टेडियम में तैयार कोविड-19 अस्पताल की शुरुआत हो गई है. यहां पहले ही दिन 19 मरीजों को भर्ती किया गया है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन और नगर निगम का अमला 24 घंटे स्टेडियम में ड्यूटी कर रहा है.

Covid 19 Hospital
कोविड 19 अस्पताल

By

Published : Jul 26, 2020, 12:39 PM IST

Updated : Jul 26, 2020, 2:40 PM IST

रायपुर:राजधानी में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमितों के संख्या बढ़ती जा रही है. राजधानी रायपुर में कोरोना के कुल 1166 एक्टिव केस है. इन सभी मरीजों का इलाज रायपुर के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. राजधानी में आसपास के जिले के मरीजों को भी रायपुर में ही भर्ती किया जा रहा है. इधर, मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में बने अस्थाई कोविड-19 अस्पताल को शुरू कर दिया गया है. इसके पहले दिन 19 मरीजों को एडमिट किया गया है, जिसमें 3 बच्चे भी शामिल हैं.

स्टेडियम में बना कोविड 19 अस्पताल

पढ़ें- COVID 19 UPDATE:छत्तीसगढ़ में बेकाबू हुआ कोरोना, एक ही दिन में आए 344 केस

इनडोर स्टेडियम में बने कोविड-19 अस्पताल में नगर निगम रायपुर ने सभी सुविधाएं सुनिश्चित की है. हॉस्पिटल में काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के साथ ही मरीजों के खाने-पीने की पूरी व्यवस्था नगर निगम ने की है. यहां एडमिट सभी मरीजों को सुरक्षा किट उपलब्ध कराई गई है. इस किट में हैंड सैनिटाइजर, फेसशिल्ड, मास्क, साबुन, ब्रश, टूथपेस्ट, बोतलबंद पानी जैसी आवश्यक दैनिक उपयोग की सामग्री दी गई है.

स्टेडियम में बना कोविड 19 अस्पताल

साफ-सफाई का रखा जा रहा विशेष ध्यान

साफ-सफाई के लिए भी नगर निगम के सफाईकर्मी तैनात हैं. इन सभी को PPE किट दी गई है. ये किट पहनकर ही सभी अस्पताल के अंदर सफाई का काम पूरा करते हैं. अस्पताल में निगम के अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगी हुई है. साथ ही पुलिस प्रशासन ने भी परिसर की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात कर दिए हैं.

मनोरंजन और व्यायाम की सुविधा

हॉस्पिटल में मरीजों के मनोरंजन के लिए एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है, जिसमें मोटिवेशनल मूवी और धारावाहिक प्रसारित किए जा रहे हैं. भर्ती हुए मरीज खाना-पानी और दवाई लेने के बाद मोटिवेशनल फिल्म का आनंद लेते हैं. मरीजों के लिए स्टेडियम के अंदर ही जिम उपकरण, लूडो, कैरम की व्यवस्था की है. स्वास्थ्य विभाग ने 24 घंटे विभिन्न पालियों में डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टॉफ की ड्यूटी लगाई है. स्वास्थ्य विभाग का अमला 24 घंटे CCTV के जरिए मरीजों के स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं.

Last Updated : Jul 26, 2020, 2:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details