छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ में सोमवार से लगेगी कोवैक्सीन, रायपुर के नेहरू मेडिकल कॉलेज से शुरुआत

सोमवार से रायपुर के नेहरू मेडिकल कॉलेज में कोवैक्सीन का टीका लगाया जाएगा. भारत बायोटिक की कोवैक्सीन का पहला डोज राजधानी में लगाया जाएगा. इसके बाद अन्य जिलों में भी कोवैक्सीन की डोज पहुंचाई जाएगी.

covaxin vaccine will be given in Nehru Medical College raipur from Monday
वैक्सीनेशन

By

Published : Mar 14, 2021, 1:05 PM IST

Updated : Mar 14, 2021, 1:17 PM IST

रायपुर:16 जनवरी से पूरे देश में कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. प्रदेश में भी वैक्सीनेशन जारी है. अबतक प्रदेश में 7 लाख 74 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. सोमवार से प्रदेश में कोवैक्सीन लगाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी. राजधानी रायपुर के नेहरू मेडिकल कॉलेज में कोवैक्सीन डोज लगाने का काम शुरू हो जाएगा. टीका लगाने वालों के लिए वैक्सीन का विकल्प चुनने का कोई मौका नहीं रहेगा यानी वैक्सीनेशन बूथ में जो वैक्सीन का टीका उपलब्ध रहेगा, अब वही लगाया जाएगा.

वैक्सीनेशन

प्रदेश टीकाकरण अधिकारी डॉ. अमर सिंह ठाकुर ने बताया कि फिलहाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रायपुर से टीकाकरण लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसके बाद प्रदेश के अन्य जिलों और सेंटर पर टीका लगाया जाएगा. वैक्सीन लगाने के बाद व्यक्ति को आधे घंटे ऑब्जर्वेशन में रखना होगा. गर्भवती और 18 साल से कम उम्र के बच्चों को यह टीका अभी नहीं लगाया जाएगा.

कोरोना वैक्सीनेशन जारी, स्वास्थ्य मंत्री की मौजूदगी में हुई थी शुरुआत

वैक्सीन पहले रायपुर के नेहरू मेडिकल कॉलेज में लगाई जाएगी. इसके बाद दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, कोरबा जैसे जिलों में को-वैक्सीन की खेप भेजी जा सकती है. तीसरे टेस्ट के नतीजे आने से पहले को-वैक्सीन लगाने से पहले सहमति पत्र भरने का प्रोटोकॉल था. अब ट्रायल के परिणाम आने के बाद फॉर्म भरना जरूरी नहीं होगा.

पीएम मोदी ने भारत बायोटेक की बनाई 'कोवैक्सीन' का लगवाया टीका

पीएम मोदी ने भी लगवाया था को-वैक्सीन का टीका

पीएम मोदी ने 1 मार्च को कोरोना का टीका लगवाया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स, दिल्ली) में कोवैक्सीन लगवाई थी.

रविंद्र चौबे, लखमा भी लगा चुके हैं वैक्सीन

सरकार के दो मंत्री रविंद्र चौबे और कवासी लखमा कोविड वैक्सीन लगवा चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी सोशल मीडिया के जरिए कहा है कि वे फिलहाल कोरोना संक्रमित हैं लेकिन ठीक होने के बाद कोरोना वैक्सीन लगवाएंगे.

Last Updated : Mar 14, 2021, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details