रायपुर:16 जनवरी से पूरे देश में कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. प्रदेश में भी वैक्सीनेशन जारी है. अबतक प्रदेश में 7 लाख 74 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. सोमवार से प्रदेश में कोवैक्सीन लगाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी. राजधानी रायपुर के नेहरू मेडिकल कॉलेज में कोवैक्सीन डोज लगाने का काम शुरू हो जाएगा. टीका लगाने वालों के लिए वैक्सीन का विकल्प चुनने का कोई मौका नहीं रहेगा यानी वैक्सीनेशन बूथ में जो वैक्सीन का टीका उपलब्ध रहेगा, अब वही लगाया जाएगा.
प्रदेश टीकाकरण अधिकारी डॉ. अमर सिंह ठाकुर ने बताया कि फिलहाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रायपुर से टीकाकरण लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसके बाद प्रदेश के अन्य जिलों और सेंटर पर टीका लगाया जाएगा. वैक्सीन लगाने के बाद व्यक्ति को आधे घंटे ऑब्जर्वेशन में रखना होगा. गर्भवती और 18 साल से कम उम्र के बच्चों को यह टीका अभी नहीं लगाया जाएगा.
कोरोना वैक्सीनेशन जारी, स्वास्थ्य मंत्री की मौजूदगी में हुई थी शुरुआत
वैक्सीन पहले रायपुर के नेहरू मेडिकल कॉलेज में लगाई जाएगी. इसके बाद दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, कोरबा जैसे जिलों में को-वैक्सीन की खेप भेजी जा सकती है. तीसरे टेस्ट के नतीजे आने से पहले को-वैक्सीन लगाने से पहले सहमति पत्र भरने का प्रोटोकॉल था. अब ट्रायल के परिणाम आने के बाद फॉर्म भरना जरूरी नहीं होगा.