छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रायपुर: प्राइवेट आइसोलेशन सेंटर से भागे दंपति ने होटल प्रबंधन पर लगाए आरोप - रायपुर में कोरोना मरीज

रायपुर के प्राइवेट आइसोलेशन सेंटर से भागे कोरोना मरीज और उसकी पत्नी का पुलिस ने बयान दर्ज किया है. दंपति ने होटल पर लापरवाही का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.

Telibandha Police Raipur
तेलीबांधा पुलिस

By

Published : Aug 28, 2020, 1:21 PM IST

रायपुर:प्राइवेट आइसोलेशन सेंटर से भागे कोरोना मरीज और उसकी पत्नी का गुरुवार को तेलीबांधा पुलिस ने बयान दर्ज लिया है. पुलिस बयानों के आधार पर जांच कर रही है. मिली जानकारी के मुताबिक अमेरिकी नागरिक और उसकी पत्नी को वीआईपी रोड स्थित निजी होटल में बने प्राइवेट आइसोलेशन सेंटर में रखा गया था. जहां निजी अस्पताल का स्टाफ उनका इलाज कर रहा था.

पढ़ें- सावधान! होम आइसोलेशन तोड़ने वालों की अब खैर नहीं, होगी कड़ी कार्रवाई

होटल प्रबंधन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि होटल में ठहरा अमेरिकी नागरिक ठीक से इलाज नहीं करा रहा है. इलाज करने जा रहे स्टाफ के साथ मरीज बदसलूकी कर बगैर किसी को सूचित किए वहां से चला गया. मरीज की उम्र 58 साल है. उसके साथ उसकी पत्नी और एक रिश्तेदार भी लापता हैं. पुलिस ने होटल प्रबंधन की शिकायत पर मरीज और उसके परिजन के खिलाफ संक्रमण फैलाने और लापरवाही करने का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने इस पर कोरोना मरीज और उसकी पत्नी से पूछताछ कर बयान दर्ज किया है.

दंपति ने होटल प्रबंधन पर लगाए आरोप

संक्रमित की पत्नी ने बताया कि वे रिश्तेदारों से मिलने आए थे, जांच में उनके पति कोरोना पॉजिटिव पाए गए. उन्हें किसी तरह के लक्षण नहीं हैं, इसलिए उन्होंने होम आइसोलेशन के लिए बात की. लेकिन होटल और अस्पताल का स्टाफ उन्हें जबरदस्ती वहां रखना चाह रहे थे. लगातार होटल का बिल बढ़ रहा था. उनके पति को सही डायट भी नहीं दी जा रही थी, जिसकी वजह से उनकी सेहत बिगड़ने लगी थी. महिला ने बताया कि उनके पति किडनी, डायबटीज और ब्लड प्रेशर के मरीज हैं. बता दें कि पिछले 7 दिन से अमेरिकी नागरिक का परिवार रिश्तेदारों से मिलने के बाद अब रायपुर में इलाज के सिलसिले से रूका हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details