रायपुर :जिले के उप डाकघर (Raipur Sub Post Office) में विभिन्न स्कीमों में पैसा लगाने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. इस केस में पुलिस ने एक दंपति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है. दो माह पहले पीड़ितों ने अपने साथ हुए ठगी की शिकायत सरस्वती नगर थाने (Saraswati Nagar Police Station) में की थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी दंपत्ति भूपेंद्र पांडेय और उसकी पत्नी आकांक्षा पांडेय के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में मुख्य आरोपी भूपेंद्र ने बीते दिनों ट्रेन से कूदकर खुदकुशी कर ली थी. उसके बाद से उसकी पत्नी आकांक्षा अंडर ग्राउंड हो गई है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
100 से ज्यादा लोगों से ठगी का आरोप
रोहनीपुरम गोल चौक में रहने वाले आरोपी भूपेंद्र पांडेय और आकांक्षा पांडेय ने छत्तीसगढ़ गठन के बाद से 100 से अधिक लोगों को झांसा में लेकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. दंपति पोस्ट ऑफिस की FD, TD, RD और MIS जैसी जमा स्कीमों में लुभावने सपने दिखाकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. आरोपी लोगों से खाता खुलवाते थे. फिर मोटी रकम लेकर उनके पासबुक में पर्जी सील लगाकर दे देते थे. पॉलिसी की समय अवधि पूरी होने पर लोगों को आगे के लिए जमा करने की बात कहते थे. उन्हें मोटी रकम मिलने का लालच देकर दोबारा रकम जमा करवा लेते थे. सरस्वती नगर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में FIR दर्ज कर ली गई है.
भिलाई के श्रीशंकराचार्य ग्रुप के चेयरमैन के साथ 50 लाख की ठगी
2015 के बाद हुआ खुलासा