रायपुर :जिले में 18+ का टीकाकरण जारी है. राजधानी में टीकाकरण के लिए केंद्र की संख्या 8 से बढ़ाकर 18 कर दी गई है. पहले कम सेंटर होने की वजह से लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जाती थी. भीड़ कम करने के लिए टीकाकरण केंद्र की संख्या बढ़ाई गई.
18+ के लिए अलग से बनाए जाएंगे 4 काउंटर
टीकाकरण केंद्र की संख्या बढ़ाए जाने के साथ ही केंद्र में 4 काउंटर बनाए जाएंगे. काउंटर अंत्योदय राशन कार्डधारियों, बीपीएल राशन कार्डधारियों, एपीएल के साथ-साथ फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए होगी.
छत्तीसगढ़ में रविवार को मिले 9120 नए कोरोना मरीज, 189 की मौत
रायपुर में टीकाकरण केंद्र
- मारुति मंगलम गुढ़ियारी
- शासकीय कला एवं वाणिज्य कन्या महाविद्यालय देवेन्द्र नगर
- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (बी.टी.आई.) परिसर अभ्यास पूर्व मा. एवं प्रा. शाला शंकरनगर
- डिग्री गर्ल्स कॉलेज रायपुर
- सांस्कृतिक भवन चंगोराभाठा
- पं.दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम
- सामुदायिक भवन कबीरनगर
- शासकीय माध्यमिक शाला पुरैना
- अडवानी आलिकान उच्चतर माध्यमिक शाला बीरगांव
- शासकीय उच्च माध्यमिक शाला सरोरा
- दाऊ पोषण लाल चंद्रवंशी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसतराई धरसींवा
- पूर्व माध्यमिक शाला बरबंदा धरसींवा
- सांस्कृतिक भवन, वार्ड क्रमांक 18, तिल्दा
- भारत देवांगन शा.उ.मा. विद्यालय खरोरा
- शासकीय कन्या उच्चतर विद्यालय, अभनपुर
- शासकीय हरिहर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवापारा
- बद्री प्रसाद लोधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय आरंग
वैक्सीन की एक और खेप रविवार को मुंबई से रायपुर पहुंची. 25 बॉक्स में 2,98,970 वैक्सीन भेजी मिली है. यह वैक्सीन 45 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्तियों को लगनी है. छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़ों में गिरावट आई है. छत्तीसगढ़ में 9120 कोरोना मरीजों की पहचान रविवार को हुई है. जबकि कुल 12810 मरीज़ स्वस्थ होने के डिस्चार्ज किए गए हैं. मौतों की बात की जाए तो कोरोना से रविवार को कुल 189 लोगों की मौत हुई है. रायगढ़ में रविवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा 687 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. जबकि रायपुर में 392 कोरोना मरीज मिले हैं. बलौदाबाजार में 635 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. जबकि रायपुर में सबसे ज्यादा 26 लोगों की मौत हुई है. मौतों के मामले में बलौदाबाजार दूसरे नंबर पर है यहां 23 लोगों की मौत हुई है.